Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 5 September 2025: आज शुक्र प्रदोष व्रत, ओणम, शुक्रवार व्रत और लक्ष्मी पूजा है. आज के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग हैं. पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि, श्रवण नक्षत्र, कौलव करण, शोभन योग, पश्चिम का दिशाशूल और मकर राशि में चंद्रमा है. सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 06:01 ए एम से और रवि योग रात 11:38 पी एम से है. दोनों ही योग शुभ फलदयी हैं. जो लोग आज प्रदोष व्रत हैं, वे शाम को 6:38 बजे से भगवान शिव की पूजा करें. प्रदोष काल में शिव पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं, धन, सुख, संपत्ति आदि की प्राप्ति होती है. इसका पारण कल सूर्योदय के बाद होगा.
आज प्रदोष के साथ ओणम भी है. ओणम के दिन भगवान विष्णु के वामन स्वरूप की पूजा करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन बलि की पाताल लोक से धरती पर वापसी हुई थी और वामन अवतार के उपलक्ष्य में ओणम मनाते हैं. यह एक मलयाली त्योहार है. आज प्रदोष काल में माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. उनको खीर, बताशे, सफेद दूध से बनी मिठाई का भोग लगाते हैं. लक्ष्मी कृप से धन और वैभव बढ़ता है. आज श्रीयंत्र और कुबेर यंत्र की पूजा करने से भी संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है. शुक्रवार को सफेद वस्त्र, दूध, शक्कर, चावल, इत्र आदि का दान करने से शुक्र दोष मिटता है. शुक्र के शुभ प्रभाव से जीवन में भौतिक सुख और सुविधाएं बढ़ती हैं. आइए पंचांग से देखते हैं आज के शुभ मुहूर्त.
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 5 सितंबर 2025
आज की तिथि- त्रयोदशी – 03:12 ए एम, सितम्बर 06 तक, फिर चतुर्दशी
आज का नक्षत्र- श्रवण – 11:38 पी एम तक, उसके बाद धनिष्ठा
आज का करण- कौलव – 03:45 पी एम तक, तैतिल – 03:12 ए एम, सितम्बर 06 तक, फिर गर
आज का योग- शोभन – 01:53 पी एम तक, उसके बाद अतिगण्ड
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- शुक्रवार
चंद्र राशि- मकर
आज का नक्षत्र- श्रवण – 11:38 पी एम तक, उसके बाद धनिष्ठा
आज का करण- कौलव – 03:45 पी एम तक, तैतिल – 03:12 ए एम, सितम्बर 06 तक, फिर गर
आज का योग- शोभन – 01:53 पी एम तक, उसके बाद अतिगण्ड
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- शुक्रवार
चंद्र राशि- मकर
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:01 ए एम
सूर्यास्त- 06:38 पी एम
चन्द्रोदय- 05:16 पी एम
चन्द्रास्त- 04:15 ए एम, सितम्बर 06
आज के मुहूर्त और शुभ योग
ब्रह्म मुहूर्त: 04:30 ए एम से 05:16 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:54 ए एम से 12:45 पी एम
अमृत काल: 01:16 पी एम से 02:52 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:26 पी एम से 03:16 पी एम
शुक्र प्रदोष पूजा मुहूर्त: शाम 6:38 बजे से रात 8:55 बजे तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: 06:01 ए एम से 11:38 पी एम
रवि योग: 11:38 पी एम से 06:02 ए एम, सितम्बर 06
अभिजीत मुहूर्त: 11:54 ए एम से 12:45 पी एम
अमृत काल: 01:16 पी एम से 02:52 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:26 पी एम से 03:16 पी एम
शुक्र प्रदोष पूजा मुहूर्त: शाम 6:38 बजे से रात 8:55 बजे तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: 06:01 ए एम से 11:38 पी एम
रवि योग: 11:38 पी एम से 06:02 ए एम, सितम्बर 06
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य: 06:01 ए एम से 07:36 ए एम
लाभ-उन्नति: 07:36 ए एम से 09:10 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 09:10 ए एम से 10:45 ए एम
शुभ-उत्तम: 12:20 पी एम से 01:54 पी एम
चर-सामान्य: 05:03 पी एम से 06:38 पी एम
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति: 09:29 पी एम से 10:54 पी एम
शुभ-उत्तम: 12:20 ए एम से 01:45 ए एम, सितम्बर 06
अमृत-सर्वोत्तम: 01:45 ए एम से 03:11 ए एम, सितम्बर 06
चर-सामान्य: 03:11 ए एम से 04:36 ए एम, सितम्बर 06
शुभ-उत्तम: 12:20 ए एम से 01:45 ए एम, सितम्बर 06
अमृत-सर्वोत्तम: 01:45 ए एम से 03:11 ए एम, सितम्बर 06
चर-सामान्य: 03:11 ए एम से 04:36 ए एम, सितम्बर 06
आज के अशुभ समय
राहुकाल- 10:45 ए एम से 12:20 पी एम
यमगण्ड- 03:29 पी एम से 05:03 पी एम
गुलिक काल- 07:36 ए एम से 09:10 ए एम
दुर्मुहूर्त- 08:32 ए एम से 09:23 ए एम, 12:45 पी एम से 01:35 पी एम
दिशाशूल- पश्चिम
शिववास
नन्दी पर – 03:12 ए एम, सितम्बर 06 तक, फिर भोजन में.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-5-september-2025-today-panchang-hindi-shukra-pradosh-vrat-muhurat-lakshmi-puja-sarvartha-siddhi-yoga-rahu-kaal-ws-kl-9584472.html