Home Dharma Dev Diwali: 17 लाख दीपों से जगमगाएगी वाराणसी, चेतसिंह घाट पर लेजर...

Dev Diwali: 17 लाख दीपों से जगमगाएगी वाराणसी, चेतसिंह घाट पर लेजर शो का आयोजन, जानें इस बार कितनी खास होगी देव दिवाली

0


वाराणसी:  यूपी के वाराणसी में देव दिवाली इस बार बेहद खास होगी. देव दिवाली पर काशी के गंगा तट के दोनों तरफ इस बार दीप जलाए जाएंगे. इसके लिए तैयारियां अंतिम दौर में है. घाटों पर लाखों दीपों के साथ चेतसिंह घाट पर लेजर शो और थ्री डी मैपिंग शो के जरिए काशी, शिव और गंगा की महिमा को ऐतिहासिक स्मारक पर दर्शाया जाएगा. इसके अलावा काशी विश्वनाथ धाम के सामने गंगा उस पार म्यूजियम फायर क्रैकर शो का आयोजन भी होगा.

वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम ने बताया कि इस बार देव दिवाली पर वाराणसी के घाटों पर कुल 17 लाख दीये जलाए जलाएंगे. इसमें 12 लाख दीप जिला प्रशासन की ओर से और 5 लाख दीप स्थानीय समितियों के द्वारा घाटों पर जलाए जाएंगे. इसके अलावा कुंड और तालाबों पर भी दीपोत्सव का आयोजन होगा.

लेजर शो घाट पर लगाएगा चार चांद

काशी के उस उत्सव में चेतसिंह घाट पर होने वाला लेजर शो और 3 डी मैपिंग प्रोजेक्शन चार चांद लगाएगा. यह शो यहां आने वाले पर्यटकों को शिव, काशी और धरती पर गंगा अवतरण की कथा बताएगा. देव दिवाली के दिन 3 बार इस शो का आयोजन होगा, जो यहां आने वाले पर्यटकों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र रहेगा.

फायर क्रैकर शो का आयोजन

इसके अलावा भगवान शिव के म्यूजिकल थीम पर फायर क्रैकर शो का आयोजन भी होगा. इस शो के आसमान भी रंग बिरंगे रोशनी से सराबोर होंगे. जहां लगभग 15 मिनट तक ग्रीन आतिशबाजी होगी और सभी 84 घाटों से इसे पर्यटक निहार सकेंगे.

महाआरती भी रहेगी आकर्षण का केंद्र

काशी के देव दिवाली में दशाश्वमेध और अस्सी घाट पर होने वाली महाआरती भी खासा आकर्षण का केंद्र होती है. साल में सिर्फ एक बार इसका आयोजन होता है, जिसमे 21 बटुक और 42 कन्याएं रिद्धि सिद्धि के तौर पर यहां आरती करती हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version