Home Dharma Dhan Labh Ke Upay: अगर चाहिए बेशुमार दौलत, तो केसर के पानी...

Dhan Labh Ke Upay: अगर चाहिए बेशुमार दौलत, तो केसर के पानी का करें यह उपाय, राजा जैसा मिलेगा ऐशोआराम, बढ़ेगा धन-वैभव!

0


Last Updated:

Dhan Labh Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में धन प्राप्ति के कई उपाय बताए गए हैं, जिसकी मदद से आप धन, दौलत में वृद्धि कर सकते हैं. आज शुक्रवार के दिन आपको केसर के उपाय के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप बेशुमार धन-दौलत…और पढ़ें

चाहिए बेशुमार दौलत, तो केसर के पानी का करें यह उपाय, राजा जैसा मिलेगा धन-वैभव!

केसर जल से धन प्राप्ति का उपाय.

धन और वैभव की देवी माता लक्ष्मी हैं. उनकी कृपा जिस पर हो जाती है, उसका घर धन, दौलत, वैभव से भर जाता है. उसके जीवन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहती है. लक्ष्मी कृपा से उसका जीवन सुखमय होता है. बहुत से लोगों के पास धन आता है, लेकिन रुकता नहीं है. वहीं बहुत से लोग मेहनत करते हैं, लेकिन धन की कमी हमेशा बनी रहती है, वे धनवान नहीं होते हैं, दरिद्रता बनी रहती है. ज्योतिष शास्त्र में धन प्राप्ति के कई उपाय बताए गए हैं, जिसकी मदद से आप धन, दौलत में वृद्धि कर सकते हैं. आज शुक्रवार के दिन आपको केसर के उपाय के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप बेशुमार धन-दौलत पा सकते हैं.

केसर जल से धन प्राप्ति का उपाय
ज्योतिषाचार्य केशव दत्त शर्मा बताते हैं कि वे 15 साल से केसर और जल का उपाय कर रहे हैं. हमारे शास्त्रों में केसर के जल को गंधोदक बोला जाता है.​ तिरुपति बालाजी में भगवान का केसर स्नान होता है. केसर में जल डालकर किसी भी देवता का अभिषेक करते हैं तो वे देवता आपको धन देने के लिए बाध्य हो जाते हैं. उनको धन देना ही पड़ता है. इस उपाय को करने से आपको जबरदस्त धन मिलेगा.

कैसे करें ये उपाय
धन की देवी लक्ष्मी हैं, लेकिन वे चंचला हैं. वे एक स्थान पर ज्यादा समय तक ठहरती नहीं हैं. इस वजह से आपको स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति का उपाय करना चाहिए, जो हमेशा आपके पास रहें. धन प्राप्ति के लिए किसी पात्र में जल भर लें और उसमें केसर डाल दें. केसर की मात्रा इतनी होनी चाहिए कि वह पानी केसर के रंग का हो जाए. जब केसर का पानी तैयार हो जाए तो उससे आप धनपति कुबेर का अभिषेक करें. कहा जाता है कि कुबेर देवताओं के धनपति हैं. उनके पास अकूत धन और संपदा है.

कुबेर की मूर्ति को किसी थाली में रख लें. फिर केसर के पानी से कुबेर का जलाभिषेक करें. इससे कुबेर प्रसन्न होंगे और आपके धन-संपत्ति में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिल सकती है.

धन प्राप्ति का कुबेर मंत्र
केसर के उपाय के अलावा आप धन प्राप्ति के लिए कुबेर के इस मंत्र का जाप कर सकते हैं. इससे आपके सुख और सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है.
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः॥

अष्ट लक्ष्मी कुबेर मंत्र
इस मंत्र से आप अष्टलक्ष्मी और कुबेर दोनों की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. इस मंत्र के शुभ प्रभाव से व्यक्ति के यश, पद, प्रतिष्ठा, धन, दौलत में बढ़ोत्तरी होती है.

ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥

homeastro

चाहिए बेशुमार दौलत, तो केसर के पानी का करें यह उपाय, राजा जैसा मिलेगा धन-वैभव!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version