Home Travel महराजगंज के विशाल कुमार ने पैदल यात्रा कर किए बारह ज्योतिर्लिंग दर्शन

महराजगंज के विशाल कुमार ने पैदल यात्रा कर किए बारह ज्योतिर्लिंग दर्शन

0


Last Updated:

विशाल कुमार ने पैदल यात्रा कर बारह ज्योतिर्लिंग का दर्शन किया और विभिन्न संस्कृतियों को समझा. उन्होंने यात्रा के दौरान कई अच्छे लोगों से मुलाकात की और सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं.

X

विशाल कुमार

हाइलाइट्स

  • विशाल कुमार ने पैदल यात्रा कर बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए.
  • यात्रा के दौरान विशाल ने विभिन्न संस्कृतियों को समझा.
  • विशाल सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं.

महराजगंज: कहा जाता है कि किसी व्यक्ति के जीवन के पूरे अनुभव और पचासों साल के ज्ञान को जानने के लिए उसकी लिखी पुस्तक पढ़नी चाहिए. अगर आपको समाज और देश को समझना हो, तो किसी यात्री से मिलें. वह अपनी यात्रा के अनुभव साझा करेगा, जिससे आपको समाज के बारे में अच्छा ज्ञान मिलेगा. महाराजगंज जिले के एक युवा विशाल कुमार ने कई महीनों तक पैदल यात्रा कर बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए हैं. इस दौरान उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में पैदल यात्रा की और अलग-अलग स्थानों के लोगों के साथ रहकर अनुभव प्राप्त किया. इस लंबी यात्रा के दौरान उन्होंने समय के उतार-चढ़ाव को देखा और खुद को इसके अनुसार ढालते हुए यात्रा पूरी की.

यात्रा से संस्कृतियों को समझने का मिला मौका
विशाल कुमार, जो पैदल चलकर बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा कर चुके हैं, ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने की योजना बनाई थी. इस विचार को उन्होंने अपने घर पर साझा किया और कुछ दिनों बाद यात्रा के लिए निकल पड़े. विशाल कुमार बताते हैं कि पहले जैसा वे सोचते थे, दुनिया उससे कहीं ज्यादा अलग है. यात्रा के दौरान उन्हें कई अच्छे लोग मिले जिन्होंने उनकी मदद की. इस यात्रा में विशाल को देश की विभिन्न संस्कृतियों और लोगों को जानने का मौका मिला. कई लोगों ने उनकी बहुत मदद की जिससे यात्रा में आसानी हुई.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय हैं विशाल
विशाल कुमार ने Bharat.one को बताया कि ज्यादातर लोग साइकिल और बाइक से यात्रा करते हैं, लेकिन उन्होंने पैदल यात्रा करने की योजना बनाई और इसे हाल ही में पूरा भी किया है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को यात्रा करनी चाहिए क्योंकि इससे हमें लोगों को जानने और सीखने का मौका मिलता है, जिससे हमारा समग्र विकास होता है. विशाल कुमार सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं. वे अपने सोशल मीडिया के माध्यम से आसपास के इवेंट्स की जानकारी देते हैं और अन्य गतिविधियों में भी पूरी तरह सक्रिय रहते हैं.

homelifestyle

इस युवक ने पैदल यात्रा करके बारह ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-meet-this-youth-from-maharajganj-he-has-travelled-the-whole-country-on-foot-local18-ws-d-9115136.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version