Home Dharma Dhanteras 2025 : छोटी दिवाली की रात चुपके से करें नारियल वाला...

Dhanteras 2025 : छोटी दिवाली की रात चुपके से करें नारियल वाला ये उपाय… घर में पैसों की होगी बरसात

0


Last Updated:

Dhanteras 2025: छोटी दिवाली की रात को अगर आप धन की बरसात और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा पाना चाहते हैं, तो नारियल से जुड़ा एक सरल लेकिन चमत्कारी उपाय बेहद शुभ माना गया है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, छोटी दिवाली की रात चुपचाप इस उपाय को करने से घर में धन, समृद्धि और बरकत का आगमन होता है.

अयोध्या : पूरे देश में दीपावली की धूम है आज धनतेरस है और आज के दिन से ही 5 दिवसीय दीपावली की शुरुआत हो चुकी है. दीपावली का पर्व माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की आराधना का विशेष अवसर माना जाता है. इस दिन लोग विधि-विधानपूर्वक पूजा करते हैं ताकि पूरे वर्ष मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि दीपावली की रात्रि में कुछ खास टोटके और उपाय करने से धन, समृद्धि और सुख-शांति का आशीर्वाद प्राप्त होता है. कहा जाता है कि दीपावली की रात किया गया हर शुभ कार्य और उपाय पूरे साल फलदायी होता है. मान्यता है कि यदि इस पावन रात्रि में नारियल से जुड़े कुछ विशेष उपाय किए जाएं, तो माता लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं और घर में धन आगमन के नए मार्ग खुलते हैं.

दीपावली के अवसर पर जहां माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना कर उन्हें प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय किए जाते हैं, वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दीपावली से एक दिन पहले की रात को नारियल से जुड़ा एक खास उपाय बेहद शुभ माना गया है. मान्यता है कि दीपावली की पूर्व संध्या पर हवन में उपयोग किए जाने वाला एक अखंड नारियल घर लाना चाहिए. इसके बाद दीपावली के दिन ब्रह्म मुहूर्त में बिना किसी को बताए, उस नारियल को घर के पास स्थित तालाब या नदी में स्नान करवाना चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं और घर में धन, सौभाग्य और समृद्धि का स्थायी वास होता है.
दूर हो जाएगी आर्थिक तंगी
अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम के अनुसार, दीपावली के दिन सूर्यास्त के समय उस पवित्र नारियल को एक साफ कपड़े में बांधकर विधि-विधानपूर्वक पूजा करनी चाहिए. पूजा के बाद उस नारियल को तिजोरी या घर के धन रखने वाले स्थान पर स्थापित करना शुभ माना गया है. मान्यता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है, घर में धन-संपत्ति की वृद्धि होती है और पूरे वर्ष आर्थिक समृद्धि बनी रहती है. साथ ही, इस उपाय से धन संबंधी परेशानियों और आर्थिक तंगी से भी मुक्ति मिलती है.

करें नारियल वाला ये उपाय
इसके अलावा, दीपावली के दिन जब आप दीप जलाकर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा करें, तो उस समय भी उस विशेष नारियल को अपने पूजा स्थल पर रखें. पूजा के दौरान उस पर तिलक लगाएं और विधि-विधानपूर्वक उसकी आराधना करें. माता लक्ष्मी से प्रार्थना करें कि वे जीवन की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें और घर में सदा सुख-समृद्धि बनी रहे. पूजा के बाद उस नारियल को वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा स्थल पर 24 घंटे के लिए रखें. अगले दिन उसे उठाकर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर स्थापित करें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से पूरे वर्ष धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती और घर में माँ लक्ष्मी का स्थायी वास होता है.

mritunjay baghel

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

छोटी दिवाली की रात चुपके से करें नारियल वाला ये उपाय… पैसों की होगी बरसात

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version