Home Lifestyle Health Diwali Burns, Injuries Prevention: सेफ दिवाली मनाना है तो याद रखें 7...

Diwali Burns, Injuries Prevention: सेफ दिवाली मनाना है तो याद रखें 7 बातें, दुर्घटनाएं रहेंगी दूर, मस्‍ती में बीतेगा त्‍योहार

0


Diwali Safety Tips: दिवाली (Diwali 2025) खुशियों का त्‍योहार है. इस दिन लोग अपने परिवार, दोस्‍तों, रिश्‍तेदारों और पडोसियो के साथ उत्‍साह से मिलते हैं और खुशियां साझा करते हैं. ऐसे में अगर आपके घर में बच्‍चे हैं या आप पटाखे आदि चलाना पसंद करते हैं तो इससे चोट लगने, जलने का डर भी बना रहता है. इन दुर्घटनाओं को दूर रखने के लिए जरूरी है हम पहले से ही कुछ बातों को ध्‍यान में रखें. यहां हम बता रहे हैं कि आप दिवाली पर दुर्घटनाओं को दूर रखने के लिए किन-किन बातों का ध्‍यान रखें और पहले से घर में क्‍या क्‍या तैयारियां कर लें.

दिवाली पर जलने और चोट से बचने के आसान उपाय(Essential Tips for Safe Diwali)–

सही कपड़े पहनें
त्योहार के दौरान ढीले या बहुत लंबे कपड़े पहनना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि ये आसानी से आग पकड़ सकते हैं. कोशिश करें कि कपड़े ज्यादा ढीले न हों और हाथ की आस्तीन को रोल कर लें. जब आप दीये, मोमबत्तियां या फटाके जला रहे हों, तो धैर्य से काम लें और तेज़ी से काम न करें.

कॉटन और सांस लेने योग्य कपड़े पहनें
सिंथेटिक कपड़े जैसे नायलॉन या पॉलिएस्टर जल्दी जलते और पिघलते हैं. इसलिए दिवाली पर हमेशा कॉटन या अन्य सांस लेने योग्य कपड़े पहनें. ये न केवल सुरक्षा बढ़ाते हैं, बल्कि शरीर का तापमान नियंत्रित रखने में भी मदद करते हैं.

दीयों और फटाकों के पास सतर्क रहें
साड़ी, लहंगा या ढीला दुपट्टा पहनते समय अतिरिक्त सावधानी रखें. फटाके या दीयों के पास आने पर कपड़े और बालों को आग से दूर रखें.

दीपक सुरक्षित जगह पर रखें
दीपक हमेशा कंक्रीट, धातु या पत्थर जैसी सुरक्षित सतह पर रखें. दीयों के पास ज्वलनशील चीजें जैसे सूखी पत्तियां, कागज या कपड़े न रखें.

आग से दूरी बनाए रखें
दीपक, मोमबत्तियों और फटाकों से कम से कम 3–4 फीट की दूरी हमेशा बनाए रखें. इससे अचानक आग लगने का खतरा कम होता है.

बच्चों पर ध्यान दें
छोटे बच्चे जब फटाके फोड़ रहे हों तो हमेशा उनकी निगरानी करें. उन्हें अकेले फटाके फोड़ने न दें और सुरक्षा नियम समझाएं.

आपातकालीन तैयारी रखें
किसी भी छोटी आग या दुर्घटना की स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया के लिए पास में पानी या रेत रखें. इससे तुरंत आग को बुझाया जा सकता है और गंभीर चोटों से बचा जा सकता है.

पटाखों से सुरक्षित रहने के उपाय-

  • केवल ब्रांडेड और प्रमाणित फटाके खरीदें.
  • फटाके जलाते समय दूसरों से दूरी बनाए रखें.
  • हाथ में फटाके पकड़ने से बचें और खुले मैदान में ही फोड़ें.
  • बच्चों को अकेले फटाके न फोड़ने दें.
  • चोट या जलन होने पर तुरंत प्राथमिक उपचार करें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें.

दिवाली पर जलने और कटने पर फर्स्ट-एड कैसे दें?

पटाखे जलाने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि छोटे जलने या कटने की चोटों में तुरंत क्या करना चाहिए और गंभीर चोट होने पर कैसे तुरंत मदद लें.

जलने (Burns) पर तुरंत उपाय-

हल्की जलन (First Degree):

  • जलने वाली जगह को ठंडे (लेकिन बर्फ के नहीं) पानी के नीचे 10-15 मिनट तक धोएं.
  • फिर उस जगह पर एंटीसेप्टिक क्रीम या कच्चे अंडे की सफेदी लगाएं. यह जल्दी ठीक होने में मदद करता है और निशान भी कम करता है.
  • ध्यान दें: टूथपेस्ट या हल्दी कभी न लगाएं.

गंभीर जलन (Second/Third Degree Burns):

  • इस तरह की जलन में सीधे पानी न डालें.
  • जलन वाली जगह को धीरे से साफ, स्टरल कपड़े या प्लास्टिक रैप से ढक दें.
  • अगर संभव हो तो घायल अंग को ऊपर उठाकर रखें.
  • तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाएं, इंतजार न करें.

कटने और घाव (Cuts & Abrasions) पर तुरंत उपाय

सफाई (Cleaning):

  • कटे हुए हिस्से को साबुन और साफ बहते पानी से अच्छे से धोएं ताकि गंदगी और कण निकल जाएँ.

खून रोकना (Stopping the Bleeding):

  • साफ कपड़े या स्टरल ड्रेसिंग से मजबूती से दबाव डालें.

ड्रेसिंग (Dressing):

  • एंटीसेप्टिक क्रीम लगाकर स्टरल पट्टी से ढक दें.
  • अगर कट गहरा है या खून बंद नहीं हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

नोट:

  • हमेशा सुरक्षा का ध्यान रखें और छोटे से चोट पर भी सावधानी बरतें.
  • गंभीर जलन या गहरे कट की स्थिति में खुद इलाज करने की कोशिश न करें, तुरंत अस्पताल जाएं.

इन उपायों को अपनाकर आप न केवल खुद को सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि अपने पूरे परिवार के लिए भी दिवाली को सुरक्षित और आनंदपूर्ण बना सकते हैं. याद रखें, सुरक्षा, सतर्कता और तैयारी के साथ ही यह त्योहार सभी के लिए खुशियों भरा रहेगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-diwali-2025-safety-tips-to-prevent-burns-and-injuries-during-festival-season-ws-eln-9750205.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version