Tulsi Plant: तुलसी का पौधा लगभग हर हिंदू घर की पहचान होता है. सुबह-शाम तुलसी के सामने दीपक जलाना, जल चढ़ाना और परिक्रमा करना हमारी परंपरा का अहम हिस्सा है. ऐसा माना जाता है कि जहां तुलसी रहती है, वहां भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है. यही वजह है कि तुलसी के पौधे को घर की सुख-समृद्धि का प्रतीक कहा गया है, लेकिन कई बार लोग यह गलती कर बैठते हैं कि तुलसी के सूख जाने के बाद भी उसे वहीं छोड़ देते हैं. बहुतों को लगता है कि यह बस एक पौधा है, पर ऐसा नहीं है. धार्मिक मान्यताओं और वास्तु शास्त्र दोनों के अनुसार सूखा तुलसी पौधा घर में रखना अशुभ माना जाता है. यह न सिर्फ घर की सकारात्मक ऊर्जा को कम करता है, बल्कि आर्थिक और मानसिक परेशानियां भी ला सकता है. तो आखिर तुलसी के सूखने का क्या मतलब होता है? क्या इसे घर में रखना वाकई अशुभ है? और अगर सूख जाए तो उसे किस तरह विदा करना चाहिए? आइए जानते हैं विस्तार से भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
धार्मिक मान्यता के अनुसार तुलसी देवी का स्थान
तुलसी को देवी का रूप माना गया है. कहा जाता है कि यह भगवान विष्णु की सबसे प्रिय है. जिस घर में तुलसी रहती है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है, लेकिन जब तुलसी सूख जाती है, तो इसे इस बात का संकेत माना जाता है कि घर की ऊर्जा कमजोर हो रही है या घर में कुछ नकारात्मक प्रभाव बढ़ गया है. सूखा तुलसी का पौधा रखना देवी तुलसी का अपमान माना जाता है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, जब तुलसी सूख जाए, तो उसे सम्मानपूर्वक मिट्टी में दबा देना चाहिए और उसकी जगह नई तुलसी लगानी चाहिए। ऐसा करने से घर में फिर से सकारात्मकता लौटती है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी पौधे का असर
वास्तु शास्त्र कहता है कि घर में हर हरा पौधा जीवन, विकास और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होता है, लेकिन जब वही पौधा सूख जाता है, तो वह रुकावट और नकारात्मकता फैलाने लगता है.
सूखा तुलसी पौधा घर के वातावरण में उदासी और तनाव बढ़ा सकता है. वास्तु विशेषज्ञ मानते हैं कि यह आर्थिक रुकावटों, परिवार में मनमुटाव और मानसिक अशांति का कारण बन सकता है. तुलसी का पौधा हमेशा हरा-भरा रहे, इसके लिए उसकी नियमित देखभाल करना जरूरी है.

सूखी तुलसी का क्या करें?
अगर आपके घर की तुलसी सूख गई है तो सबसे पहले यह समझिए कि इसे फेंकना या यूं ही छोड़ देना गलत है. तुलसी को हमेशा सम्मान के साथ विदा किया जाना चाहिए.
1. सूखे पौधे को गंगाजल से हल्का छिड़कें.
2. उसे मिट्टी सहित किसी पवित्र स्थान पर दबा दें.
3. उस जगह दीपक जलाएं और “ॐ तुलस्यै नमः” मंत्र का जाप करें.
4. फिर उसी स्थान पर नया तुलसी पौधा लगाएं.
यह प्रक्रिया न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से शुभ मानी जाती है, बल्कि इससे घर में फिर से शांति और सकारात्मकता का माहौल बनता है.
तुलसी की देखभाल कैसे करें ताकि वह न सूखे
तुलसी के पौधे को स्वस्थ रखने के लिए थोड़ी सी सावधानी जरूरी है.
-रोज़ाना तुलसी में जल चढ़ाएं, लेकिन ध्यान रखें कि बहुत ज़्यादा पानी डालने से जड़ें सड़ सकती हैं.
-तुलसी को ऐसी जगह रखें जहां सुबह की धूप और हल्की छांव दोनों मिलें.
-सूखे पत्ते और मंजरी समय-समय पर हटाते रहें.
-कार्तिक और मार्गशीर्ष मास में तुलसी पूजा का विशेष महत्व होता है, इसलिए इस दौरान दीपक जलाना शुभ माना जाता है.
-कभी भी तुलसी के पौधे को पैरों से न छूएं या उस पर गंदा पानी न डालें.
इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने से तुलसी हमेशा हरी-भरी रहेगी और घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी.