Home Dharma Garuda Purana: किसे मिलता है नर्क? भूल से भी न करें ये...

Garuda Purana: किसे मिलता है नर्क? भूल से भी न करें ये कर्म, गरुड़ पुराण में लिखी है सजा

0


Last Updated:

Gaurda Purana me Karmo ki Saja: गरुड़ पुराण हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में से एक है. इसमें खासकर जन्म, मृत्यु, स्वर्ग, नर्क और यमलोक आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है. मध्य प्रदेश के उज्जैन के रहने वाले ज्योतिषी आचार्य आनंद भारद्वाज ने गरुड़ पुराण में लिखी गुनाहों की सजा के बारे में विस्तार से बताया है.

उज्जैन. हिंदू धर्म में मान्यता है कि जो भी व्यक्ति धरती पर पाप कर्म करता है, मृत्यु के बाद उसे उसके कर्मों की सजा मिलती है. वैसे ही सनातन धर्म में कई ऐसे पुराण हैं, जिनको देवी-देवताओं से जोड़कर देखा जाता है. ऐसे ही एक पुराण के बारे में आज हम बात कर रहे हैं, जिसका नाम आप सभी ने जरूर सुना होगा और वह है गरुड़ पुराण. यह विष्णु पुराण का एक हिस्सा है. इसमें भगवान विष्णु और पक्षियों के देवता गरुड़ के बीच हुए संवाद का जिक्र किया गया है. जिस प्राणी का पृथ्वीलोक पर जन्म हुआ है, उसकी मृत्यु निश्चित है लेकिन मृत्यु के बाद व्यक्ति की जीवात्मा का क्या होगा, यह उसके कर्मों पर निर्भर करता है.
गरुड़ पुराण हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में एक है. इसमें विशेषकर जन्म, मृत्यु, स्वर्ग, नर्क और यमलोक आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है. मध्य प्रदेश के उज्जैन निवासी ज्योतिषी आचार्य आनंद भारद्वाज ने इस बारे में विस्तार से बताया.
गरुड़ पुराण में किन सजा का जिक्र?
उन्होंने बताया कि मनुष्य के कर्मों के हिसाब से उन्हें सजा मिलती है. सजा के अलग-अलग नाम गरुड़ पुराण में लिखे हुए हैं, जैसे- तमिस्रम, अंधतम्त्र्सम, रौरावम, कुम्भिपाकम, कालासुत्रम, असितापत्रम, अन्धकूपम, तप्तमूर्ति, क्रीमीभोजनम, सलमाली आदि. इन सभी नामों की बात की जाए, तो इनकी सजा बेहद कठोर है, इसलिए भूल से भी जीवन में ऐसी गलतियां नहीं करनी चाहिए जोकि आप इन सजा के हकदार हों.

गरुड़ पुराण के अनुसार क्या नहीं करना चाहिए?
गरुड़ पुराण के अनुसार, जो लोग दूसरों के पैसे लूटते हैं, उन्हें यमदूत रस्सी से बांध कर नर्क में इतना मारते हैं कि वे पिटते-पिटते बेहोश हो जाते हैं, इसलिए भूल से भी किसी को परेशान नहीं करना चाहिए. वहीं जो लोग अपने बड़े-बुजुर्गों या माता-पिता का अपमान करते हैं, उन्हें नीचा दिखाते हैं या घर से निकाल देते हैं, उन पापियों को नर्क की आग में जलाया जाता है, इसलिए भूल से भी यह पाप नहीं करना चाहिए.

बेजुबानों पर जुल्म के लिए कठोर दंड
ऐसा भी देखने को मिलता है कि बहुत से लोग बेजुबान जीव-जंतुओं को परेशान करते हैं, उन्हें मारते-पीटते हैं या उनकी हत्या कर देते हैं. जो लोग अपने स्वार्थ के लिए निर्दोष जीवों की हत्या करते हैं, गरुड़ पुराण के अनुसार उन्हें नर्क में बहुत कठोर दंड मिलता है, इसलिए गलती से भी बेजुबानों को परेशान नहीं करना चाहिए. ऐसे लोग जो महिलाओं का आदर नहीं करते हैं, उन्हें परेशान करने के साथ उनसे पाप करते हैं. गरुड़ पुराण के अनुसार उन्हें नर्क में जानवर की तरह माना जाता है.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

किसे मिलता है नर्क? भूल से भी न करें ये कर्म, गरुड़ पुराण में लिखी है सजा

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version