Home Dharma hanuman puja 2025 shubh yog | mangalwar hanuman pujan Vidhi | तीन...

hanuman puja 2025 shubh yog | mangalwar hanuman pujan Vidhi | तीन शुभ योग में मंगलवार हनुमान की पूजा | मंगलवार हनुमान पूजा विधि

0


Mangalwar Hanuman Puja 2025: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथी को मंगलवार का दिन है और यह दिन रामभक्त हनुमानजी और ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह को समर्पित है. मंगलवार के दिन त्रिपुष्कर, सुकर्मा और रवि योग का संयोग बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. मंगलवार को व्रत रखकर हनुमानजी की विधि विधान से पूजा करने से सभी पाप, भय, कष्ट, रोग दूर होते हैं और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार मिलता है. मंगलवार को लाल वस्त्र, ताम्र या स्वर्ण और लाल मसूर दान शुभ माने गए हैं. साथ ही भाई का आदर करना और मीठा भोजन खिलाना मंगल के दोष को शांत करता है. आइए जानते हैं मंगलवार के दिन का महत्व, शुभ योग और पूजा विधि…

मंगलवार 2025 पंचांग
द्रिक पंचांग के अनुसार, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय दोपहर 2 बजकर 52 मिनट से शुरू होकर शाम 4 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. सूर्य तुला राशि में और चंद्रमा रात 10 बजकर 14 मिनट तक धनु राशि में रहेंगे. इसके बाद मकर राशि में गोचर करेंगे. इस दिन कोई विशेष त्योहार नहीं है, आप चाहें तो मंगलवार व्रत रख सकते हैं, जो कि राम भक्त हनुमान को समर्पित है.

मंगलवार का महत्व
स्कंद पुराण के अनुसार, मंगलवार के दिन ही राम भक्त हनुमान का जन्म हुआ था, जिस वजह से इस दिन उनकी पूजा का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है. हनुमानजी को मंगल ग्रह के नियंत्रक के रूप में पूजा जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने से जीवन के कष्ट, भय और चिंताएं दूर हो जाती हैं. साथ ही, मंगल ग्रह से संबंधित बाधाएं भी समाप्त होती हैं.

मंगलवार हनुमान पूजा विधि
मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्म-स्नान आदि करने के बाद पूजा स्थल को साफ करें. फिर एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और पूजा की सामग्री रखें और उस पर अंजनी पुत्र की प्रतिमा स्थापित करें. इसके बाद सिंदूर, चमेली का तेल, लाल फूल और प्रसाद चढ़ाएं. हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ कर बजरंगबली की आरती करें. इसके बाद आरती का आचमन कर आसन को प्रणाम करके प्रसाद ग्रहण करें. शाम को भी हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि लाल रंग मंगल ग्रह का प्रतीक है. इस दिन लाल कपड़े पहनना और लाल रंग के फल, फूल और मिठाइयां अर्पित करना शुभ माना जाता है. इस पावन दिन पर हनुमान जी की आराधना कर जीवन में सुख-समृद्धि और शांति की कामना करें.

शुभ योग में मंगलवार का दिन
मंगलवार के दिन रवि योग, त्रिपुष्कर योग और सुकर्मा योग बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. इन शुभ योग में हनुमानजी की पूजा करने से सभी कार्य सिद्ध होते हैं. रवि योग ज्योतिष में एक शुभ योग माना गया है. यह तब बनता है जब चंद्रमा का नक्षत्र सूर्य के नक्षत्र से चौथे, छठे, नौवें, दसवें और तेरहवें स्थान पर होता है. इस दिन निवेश, यात्रा, शिक्षा या व्यवसाय से संबंधित काम की शुरुआत करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है. वहीं, इस दिन त्रिपुष्कर योग भी बन रहा है. यह योग तब बनता है जब रविवार, मंगलवार या शनिवार के दिन द्वितीया, सप्तमी या द्वादशी में से कोई एक तिथि हो.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version