Home Dharma Kalava significance। कलावा बांधने के नियम

Kalava significance। कलावा बांधने के नियम

0


Last Updated:

Kalava Rules And Rituals: कलावा देखने में साधारण-सा धागा लगता है, लेकिन इसके पीछे गहरी मान्यताएं और परंपराएं जुड़ी हैं, अगर आप इसे सही तरीके से पहनते हैं तो यह आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाता है, लेकिन…और पढ़ें

कलावा पहनते वक्त ध्यान रखें 6 बातें, नहीं तो जीवन में आने लगेंगी नकारात्मकताकलावा बांधने के नियम
Kalava Rules And Rituals: हमारे देश में हाथ में कलावा बांधना सिर्फ एक धार्मिक परंपरा नहीं बल्कि सुरक्षा और शुभता का प्रतीक भी माना जाता है. लोग पूजा-पाठ, हवन या किसी भी शुभ काम की शुरुआत में इसे कलाई पर जरूर बांधते हैं. माना जाता है कि कलावा हमें नकारात्मक शक्तियों से बचाता है और सुख-समृद्धि को आकर्षित करता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि गलत तरीके से कलावा पहनना या नियमों का पालन न करना आपके जीवन में परेशानी भी ला सकता है. कई बार छोटी-सी लापरवाही से खुशहाल जीवन में रुकावटें आने लगती हैं. इसलिए अगर आप भी कलावा पहनते हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

1. बहुत मोटा कलावा कभी ना बांधें
कलावा हमेशा पतला और साधारण होना चाहिए. कई लोग मोटा धागा बांध लेते हैं और सोचते हैं इससे ज्यादा सुरक्षा मिलेगी, लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है. बहुत मोटा कलावा नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और व्यक्ति के जीवन में अनचाहे तनाव ला सकता है.

3. उतारा हुआ कलावा कहां रखें
जब आप कलावा उतारते हैं तो इसे कहीं भी फेंकना अशुभ माना जाता है. उतारा हुआ कलावा पीपल के पेड़ की जड़ में दबा दें. ऐसा करने से सारे दोष खत्म हो जाते हैं और आपके जीवन में संतुलन बना रहता है.

4. लाल-पीला मिक्स कलावा पहनें
लाल और पीला रंग मिलकर बहुत शुभ फल देता है. लाल रंग शक्ति और सुरक्षा का प्रतीक है, जबकि पीला रंग धन और सौभाग्य से जुड़ा है. इसीलिए अगर आप लाल-पीले मिक्स कलावा पहनते हैं तो यह जीवन में सुरक्षा और समृद्धि दोनों लेकर आता है.

5. हरे धागे का महत्व
अगर आप चाहते हैं कि जीवन में धन की कमी न हो तो कलावे के साथ एक हरा धागा भी बांधें. माना जाता है कि हरा धागा धन को आकर्षित करता है और घर में बरकत लाता है. यह उपाय बहुत सरल है और इसके परिणाम भी जल्दी देखने को मिलते हैं.

6. गलत कलावा पहनने से बचें
अक्सर लोग बिना सोचे-समझे बाजार से कोई भी कलावा खरीदकर पहन लेते हैं, लेकिन यह गलत है. गलत कलावा पहनने से आपका काम बिगड़ सकता है और जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं. हमेशा सही रंग और विधि से ही कलावा पहनें ताकि इसका पूरा लाभ मिले.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

कलावा पहनते वक्त ध्यान रखें 6 बातें, नहीं तो जीवन में आने लगेंगी नकारात्मकता

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version