Home Dharma Kartik Purnima 2025: हर की पौड़ी पर कार्तिक पूर्णिमा का स्नान क्यों...

Kartik Purnima 2025: हर की पौड़ी पर कार्तिक पूर्णिमा का स्नान क्यों है खास? मिलते हैं ये तीन अद्भुत लाभ

0


Last Updated:

Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा का पर्व इस साल 5 नवंबर, बुधवार को मनाया जाएगा. हरिद्वार में इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व बताया गया है. धर्माचार्य के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान और भगवान शिव-विष्णु के मंत्रों के जाप से दैहिक, दैविक और भौतिक तीनों प्रकार के दुखों से मुक्ति मिलती है. जानिए आज क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

हरिद्वार: वैदिक पंचांग के अनुसार हिंदू धर्म में समय की गणना संवत के आधार पर की जाती है. एक संवत में कुल 12 पूर्णिमाएं होती हैं और हर पूर्णिमा का अपना धार्मिक महत्व है. लेकिन कार्तिक मास की पूर्णिमा को सबसे खास और फलदायी माना गया है. इस दिन चंद्रमा अपनी सभी कलाओं से पूर्ण होता है, इसलिए यह दिन विशेष फल देने वाला माना जाता है.

शास्त्रों में कहा गया है कि यदि कार्तिक पूर्णिमा के दिन तीर्थ स्थलों या धर्म नगरी जैसे हरिद्वार में विशेष धार्मिक कार्य किए जाएं तो व्यक्ति को तीन प्रकार के दुखों से मुक्ति मिलती है. साथ ही मां गंगा के जल में स्नान करने से तीन प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं. इस दिन दान और पूजा का भी विशेष महत्व बताया गया है.

हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा का पर्व
हरिद्वार के विद्वान धर्माचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन देशभर से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं. यहां गंगा स्नान, पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान करने से व्यक्ति के पाप नष्ट होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इस साल कार्तिक पूर्णिमा का पर्व 5 नवंबर बुधवार को मनाया जाएगा.

पंडित श्रीधर शास्त्री के अनुसार इस दिन हर की पौड़ी पर गंगा स्नान करते हुए यदि श्रद्धालु मां गंगा, भगवान विष्णु और भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें तो दैहिक, दैविक और भौतिक दुखों से मुक्ति मिलती है.

तीन प्रकार के दुखों से मुक्ति और तीन लाभ
पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि दैहिक दुख यानी शारीरिक कष्ट और असाध्य रोगों से मुक्ति, दैविक दुख यानी प्रकृति द्वारा आने वाली आपदाओं से राहत और भौतिक दुख यानी सांसारिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है.

हरिद्वार में गंगा स्नान का विशेष महत्व
पंडित श्रीधर शास्त्री कहते हैं कि पूरे जगत में मां गंगा का सबसे अधिक महत्व हरिद्वार में है. यहां गंगा के जल में स्नान करना जीवन को पवित्र करने वाला और जन्म-जन्मांतर के पापों को मिटाने वाला माना गया है. कार्तिक पूर्णिमा पर हर की पौड़ी पर डुबकी लगाने से व्यक्ति को न सिर्फ आत्मिक शांति मिलती है, बल्कि उसके जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता भी आती है.

Seema Nath

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

हर की पौड़ी पर कार्तिक पूर्णिमा का स्नान क्यों है खास? मिलते हैं ये तीन लाभ

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version