वाराणसी: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर पूजा करती हैं और रात में चंद्रमा के पूजन के बाद इस व्रत का समापन होता है. हर सुहागिन महिलाओं को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर पूजन करती और पति के लम्बी आयु की कामाना करती है. इस बार करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को रखा जाएगा.
करवा चौथ पर सभी व्रती महिलाओं को चंद्रोदय का खासा इंतजार रहता है. दरअसल चंद्रोदय के दर्शन के साथ उन्हें अर्ध्य देकर इस व्रत का पारण किया जाता है. करवा चौथ का दिन आपके शहर में कब चंद्रोदय होगा आपके मन में भी यह सवाल है तो आज काशी के ज्योतिषाचार्य से अपने शहर के चंद्रोदय का सही समय जान लीजिए.
चंद्रोदय का सही समय
काशी के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने हिन्दू पंचांग से कैलकुलेशन कर मुम्बई, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, पटना, लखनऊ, वाराणसी जैसे बड़े शहरों के चंद्रोदय की सही टाइमिंग को बताया है. आइये जानते है प्रमुख शहरों के चंद्रोदय का समय क्या है…
मुम्बई – 8 बजकर 32 मिनट दिल्ली- 7 बजकर 53 मिनट पंजाब- 7 बजकर 49 मिनट चंडीगढ़- 7 बजकर 50 मिनट लखनऊ – 7 बजकर 43 मिनट वाराणसी- 7 बजकर 42 मिनट कानपुर – 7 बजकर 46 मिनटनोएडा – 7 बीजकर 51 मिनटपटना – 7 बजकर 34 मिनट
बन रहा यह अद्भुत संयोग
काशी के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि इस बार करवा चौथ के दिन ग्रहों का अद्भुत संयोग बना रहा है. इस दिन समसप्तक बुधादित्य योग के साथ गजकेशरी और महालक्ष्मी शश योग का दुर्लभ संयोग है. काशी के ज्योतिषियों के दावा है कि करीब 72 साल बाद ऐसा हो रहा है जब करवा चौथ के दिन यह सभी योग बन रहे है.
FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 11:56 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.