Last Updated:
Next Chandra Grahan: साल 2026 में लगने वाले दो चंद्र ग्रहण खगोल विज्ञान के लिहाज से भी खास रहेंगे और धार्मिक दृष्टिकोण से भी. मार्च का चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा और उसका सूतक मान्य होगा, जबकि अगस्त का ग्रह…और पढ़ें

साल 2026 में लगेंगे दो चंद्र ग्रहण
साल 2026 में कुल दो चंद्र ग्रहण लगने वाले हैं. इनमें से पहला मार्च में और दूसरा अगस्त में लगेगा. इनमें से एक आंशिक (खण्डग्रास) होगा और दूसरा पूर्ण चंद्र ग्रहण. इन दोनों की खासियत और भारत में दिखने या न दिखने की स्थिति अलग-अलग होगी.
पहला चंद्र ग्रहण – 3 मार्च 2026
पहला चंद्र ग्रहण मंगलवार, 3 मार्च 2026 को लगेगा. यह खण्डग्रास चंद्र ग्रहण होगा. पंचांग के अनुसार इस दिन फाल्गुन पूर्णिमा रहेगी. भारतीय समयानुसार यह ग्रहण शाम 6 बजकर 26 मिनट से शुरू होकर 6 बजकर 46 मिनट पर खत्म हो जाएगा. यानी इसकी अवधि करीब 20 मिनट 28 सेकंड की होगी.
यह ग्रहण एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका जैसे कई देशों में नजर आएगा. चूंकि भारत में यह ग्रहण दिखेगा, इसलिए यहां इसका सूतक काल भी मान्य होगा. सूतक सुबह 9 बजकर 39 मिनट से शुरू होकर शाम 6 बजकर 46 मिनट तक रहेगा.
साल का दूसरा चंद्र ग्रहण शुक्रवार, 28 अगस्त 2026 को लगेगा. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा, लेकिन भारत में यह नजर नहीं आएगा. इसलिए यहां इसका सूतक भी मान्य नहीं होगा. यह ग्रहण मुख्य रूप से उत्तर और दक्षिण अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में देखा जा सकेगा.
चंद्र ग्रहण और सूतक का महत्व
हिंदू परंपरा में चंद्र ग्रहण का खास धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि जब चंद्रमा पर ग्रहण लगता है तो उस दौरान किए गए कामों का असर अलग होता है. यही कारण है कि सूतक काल में कई गतिविधियां रोक दी जाती हैं.