Home Astrology वास्तु पर निर्भर करते हैं ये पौधे! सही दिशा बेहद ज़रूरी… जानें...

वास्तु पर निर्भर करते हैं ये पौधे! सही दिशा बेहद ज़रूरी… जानें क्या आपका पौधा है सही डारेक्शन में – Uttarakhand News

0


Last Updated:

Vastu Tips For Placing Plants At Home: भारतीय घरों में वास्तु का बेहद महत्व होता है. पलंग से लेकर अलमारी तक हर चीज़ वास्तु पर निर्भर करती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि घर में सजावट के लिए लाए जाने वाले पौधों की भी एक निश्चित दिशा होती है? इन्हें सही दिशा में रखने से आपके परिवार में खुशियों और सकारात्मक ऊर्जा की बरसात होती है.

अक्सर आपने देखा होगा कि लोगों के घरों में बांस के छोटे-छोटे पौधे कांच के बाउल में रखे होते हैं. बांस को खुशी, शांति, धन और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है, बशर्ते इसे सही दिशा में रखा जाए. यदि यह पौधा आपके घर के पूर्व या दक्षिण-पूर्व कोने में रखा जाए, तो आपके सभी कार्य सफल होने की संभावना बढ़ जाती है. 

नर्सरी से लाए गए पौधे जहां-तहां लगा देने से वास्तु का असर प्रभावित हो सकता है. हर पौधे की एक निश्चित जगह होती है. ऐसे में स्नेक प्लांट का भी खास स्थान होता है. इसे घर में दक्षिण, पूर्व और दक्षिण-पूर्वी दिशा में रखना ठीक रहता है. विशेष रूप से खिड़की के पास रखने से इंडोर एयर पूरी तरह साफ रहती है. 

जेड प्लांट एक सक्सुलेंट पौधा है, जिसे लकी प्लांट भी कहा जाता है. वास्तु और फेंगशुई के अनुसार इसे घर में समृद्धि और शुभता का प्रतीक माना जाता है. यह तभी लाभकारी होता है जब इसे घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रखा जाए. 

गेंदे का फूल वास्तु शास्त्र में शुभ और पवित्र माना जाता है. इसे देवी-देवताओं को चढ़ाया जाता है और घर की सजावट में भी इस्तेमाल किया जाता है. वास्तु के अनुसार गेंदे के पौधे को घर की उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना सबसे उत्तम माना जाता है. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने में मदद करता है. 

मनी प्लांट अधिकांश घरों में पाया जाता है. इसे घर के दक्षिण-पूर्व कोने में रखने से सौभाग्य और बरकत बनी रहती है. घर के गलियारों में भी मनी प्लांट की मौजूदगी को बहुत शुभ माना जाता है. 

एलोवेरा को वास्तु शास्त्र में सकारात्मक ऊर्जा का पौधा माना जाता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और घर में शांति व सुख-समृद्धि लाता है. इसे बेडरूम में न रखें, बल्कि बालकनी, आंगन या खिड़की के पास लगाना बेहतर होता है. वास्तु के अनुसार इसे घर की उत्तर या पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है. 

गुलाब का पौधा घर में प्रेम, सौंदर्य और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यह रिश्तों में मिठास और घर में खुशहाली लाता है. इसे घर की दक्षिण-पश्चिम या पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है. मुरझाए या सूखे गुलाब के पौधे घर में न रखें, क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं. गुलाब को हमेशा साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाए रखना चाहिए. 

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

पौधों की गलत जगह… कर सकती है घर की खुशियों पर असर, जानें कौन सी दिशा है सही


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-vastu-shastra-right-plant-direction-increases-positive-energy-at-home-vastu-ke-anusar-paudhon-ko-sahi-disha-mein-kaise-rakhen-local18-photogallery-ws-kl-9585654.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version