Home Dharma Manglik Dosha Signs। कुंडली में छिपा है मांगलिक दोष? क्या हैं घातक...

Manglik Dosha Signs। कुंडली में छिपा है मांगलिक दोष? क्या हैं घातक संकेत

0


Last Updated:

Manglik Dosha Signs : मांगलिक दोष विवाह, स्वभाव और जीवन की स्थिरता पर असर डाल सकता है, पर यह कोई अटूट बाधा नहीं है. सही दिशा में किए गए उपाय, शांत व्यवहार और नियमित दान से इसका प्रभाव काफी कम किया जा सकता है. समझदारी और संतुलन ही इसका सबसे बड़ा समाधान है.

मांगलिक दोष के उपाय

Manglik Dosha Signs : मांगलिक दोष को लेकर लोगों के मन में कई तरह की शंकाएं रहती हैं. बहुत से लोग इसे डर का कारण मानते हैं, जबकि कुछ इसे जीवन में आने वाली मुश्किलों का संकेत समझते हैं. दरअसल, जब जन्म कुंडली में मंगल ऐसी जगह बैठ जाता है जहां उसका असर रिश्तों, शादी या मानसिक स्थिरता पर पड़ता है, तब इसे मांगलिक दोष कहा जाता है. आम भाषा में कहा जाए तो यह एक ऐसी स्थिति है जो इंसान के निजी जीवन में उतार-चढ़ाव पैदा कर सकती है. खासकर शादी के मामलों में इसके प्रभाव को अधिक गंभीर माना जाता है. इस स्थिति में व्यक्ति का स्वभाव थोड़ा तेज हो सकता है. कई बार गुस्सा जल्दी आता है, मन में बेचैनी बढ़ती है और रिश्तों में अनचाहा तनाव हो सकता है. घर के बड़े लोग और ज्योतिष इसे शादी में देरी, पार्टनर के साथ अनबन, या अलगाव के रूप में भी देखते हैं. हालांकि हर मांगलिक व्यक्ति की जिंदगी में बड़ी समस्या हो यह जरूरी नहीं. प्रभाव उसकी कुंडली में मंगल की जगह पर निर्भर करता है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मांगलिक दोष कोई स्थायी बाधा नहीं है. जीवन में सुधार लाने के कई आसान और प्रभावी उपाय मौजूद हैं. सही दिशा में किए गए कदम, सकारात्मक सोच और नियमित उपाय, व्यक्ति को इस दोष के असर से काफी हद तक बचा सकते हैं. इसलिए इसे डर की वजह मानने की जगह समझदारी से संभालने की जरूरत होती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

लक्षण
मांगलिक दोष होने पर व्यक्ति के व्यवहार और जीवनशैली में कुछ खास बातों के संकेत दिख सकते हैं. इनमें सबसे आम संकेत गुस्से में तेजी है, जहां छोटी बात में भी मन काम नहीं करता. ऐसे लोग जल्द नाराज़ हो जाते हैं और दिल तक बात रख लेते हैं. कई बार रिश्तों में दूरी भी बढ़ने लगती है. मन में बेचैनी बनी रहती है और इंसान खुद को अस्थिर महसूस करता है. कुछ मामलों में करियर के फैसलों में भी उलझन बढ़ सकती है.

प्रभाव
-मंगल अगर पहले भाव में हो तो इसका असर सीधे व्यक्ति की शादीशुदा जिंदगी पर पड़ता है. कई बार जोड़े के बीच तनाव बढ़ जाता है और गलतफहमी लगातार बढ़ती रहती है. घर में बहस होना आम बात बन जाती है. कुछ मामलों में हालात गंभीर भी हो जाते हैं और हिंसा जैसी स्थिति पैदा हो सकती है.
-इसके अलावा, मंगल की स्थिति नौकरी, आय और आत्मविश्वास पर भी असर डाल सकती है. कभी-कभी करियर में रुकावटें आती हैं या काम पूरा होने में देर लगती है. आर्थिक दबाव भी बढ़ सकता है, जिससे मन और अधिक उलझा रहता है.

उपाय
-मांगलिक दोष को संतुलित करने के कई उपाय माने जाते हैं. सबसे सरल उपाय मंगलवार के दिन दान करना है. दाल, लाल चने से बने व्यंजन, लाल कपड़े, या गर्म खाने से जुड़ी चीजें देना शुभ माना जाता है.

-इसके साथ ही, शांत मन से की गई प्रार्थना और आत्मसंयम भी काफी मदद करता है. कई लोग मंगल से जुड़े रत्न पहनते हैं, पर यह तभी किया जाए जब किसी जानकार की सलाह मिल जाए.
-मंगल के असर को हल्का करने के लिए संयमित दिनचर्या, सकारात्मक माहौल और परिवार में खुलकर बातचीत करना भी काफी असरदार साबित होता है. जब मन साफ रहता है और गुस्सा नियंत्रण में होता है, तब मांगलिक दोष का असर कम दिखाई देता है.

Keerti Rajpoot

मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र…और पढ़ें

मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

क्या आपकी कुंडली में मांगलिक दोष छिपा है? देर होने से पहले इसके संकेत और उपाय

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version