Home Food भक्ति के साथ-साथ मिलेगा लाजवाब स्वाद, ये हैं देवघर के टॉप 05...

भक्ति के साथ-साथ मिलेगा लाजवाब स्वाद, ये हैं देवघर के टॉप 05 रेस्टोरेंट, नोट करें लोकेशन – Jharkhand News

0


Last Updated:

अगर आप देवघर की गलियों में बढ़िया खाना ढूंढ रहे हैं तो आपकी तलाश यही खत्म होती है. शहर के 05 बेहतरीन रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट व्यंजनों को चखने के लिए भीड़ उमड़ रही है. यात्रियों और स्थानीय लोगों की पहली पसंद बन चुके ये ठिकाने अब ट्रेंड में हैं.

12 ज्योतिर्लिंग मे से एक है देवघर के बाबाधाम ज्योतिर्लिंग यहां पर लोग देश के कोने-कोने से अपनी अपनी मनोकामना लिये पूजा आराधना करने के लिये पहुंचते है. कहा जाता है कि पूजा आराधना करने के बाद अगर आप मनोकामना मांग लें तो जरूरत पूरी हो जाती है.

श्रद्धालू पूजा आराधना करने के बाद अच्छे रेस्टोरेंट की तलाश मे रहते है क्युकी पूजा करने के बाद भूख भी जोरो सी लगती है.तो ज्यादातर लोग परेशान हो जाते है की शहर के किस रेस्टोरेंट मे जाकर अच्छे अच्छे व्यंजन का लुफ्त उठाया जाये.

तो चलिए आज हम आपको यह परेशानी भी दूर कर देते है. अगर आप देवघर शहर पूजा करने या फिर घूमने के लिये अपने परिवार या दोस्त लोग के साथ आ रहे है और जोरों से भूख लगती है तो शहर के इस टॉप 05 रेस्टोरेंट मे जाकर तरह-तरह के व्यंजन का लुफ्त उठा सकते हैं.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

देवघर का होटल इम्परियल हाइट्स जो देवघर के बैद्यनाथ धाम स्टेशन रोड शनि मंदिर के नजदीक है. इस होटल के रेस्टोरेंट का नाम ट्विलाइट रेस्टोरेंट है. जो शहरके थ्री स्टार होटल मे गिनती की जाती है. यहां मल्टी कुजिन रेस्टोरेंट है जहां भारतीय,चाइनीज,कांटीनेन्टेल्स के साथ ही कई तरह का व्यंजन का लुफ्त परिवार या दोस्त के उठा सकते है. यहां आर्डर पर घरेलू पकवान भी बनवा सकते है. यहां बुफ़े की भी सुविधा उपलब्ध है.

देवघर का ईशान सरोवर पोर्टिको का रेस्टोरेंट जो देवघर का बाजला चौक के आगे कास्टर टाउन बैंक ऑफ़ बरोदा के नजदीक है. इस रेस्टोरेंट मे आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ पूजा करने के बाद लंच, ब्रेकफास्ट, या डिनर का लुफ्त उठाने पहुंच सकते है. कई प्रकार का भारत के अलग अलग राज्यों के लजीज व्यंजन का लुफ्त उठा सकते है.

देवघर का मेहर गार्डन रिसोर्ट जो जसीडीह देवघर मुख्य सड़क के डाबर ग्राम मे स्थित है. इस रिसोर्ट मे एक बेहतरीन रेस्टोरेंट भी है. जहां नास्ता से लेकर रात के डिनर तक की खाने की सुविधा उपलब्ध रहती है. यहां वेज और नॉन वेज दोनों तरह के कई व्यंजन का लुफ्त उठा सकते हैं. यह मंदिर से करीब 04 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

देवघर का मोती महल डीलक्स रेस्टोरेंट जो देवघर का होटल राजकमल काम्प्लेक्स बिगबाजार के स्टेशन रोड मे स्थित है. इस रेस्टोरेंट मे बफे की भी सुविधा उपलब्ध रहती है. इसके साथ ही आप मंदिर से पूजा आराधना कर पैदल चलकर भी पहुंच सकते है. यहां वेज के साथ साथ नॉन वेज अलग अलग तरह के खाने का व्यंजन का स्वाद का लुफ्त उठा सकते है.

देवघर का बीकानेर रेस्टोरेंट जो बरमसिया मे स्थित है. यह देवघर के फैमिली रेस्टोरेंट मे से एक है. यहां वेज और नॉन वेज दोनों सेक्शन अलग अलग होता है. इसके साथ ही यहां देश के अलग अलग राज्यों के स्पेशल पकवान भी परोसे जाते है. पकवान के साथ साथ आप यहां मॉकटेल का भी लुफ्त उठा सकते है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

भक्ति के साथ-साथ मिलेगा लाजवाब स्वाद, ये हैं देवघर के टॉप 05 रेस्टोरेंट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-deoghar-top-5-restaurants-in-the-city-that-serve-delicious-cuisine-local18-ws-l-9862329.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version