अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित अवधि पूरी करने के बाद सभी ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं. ग्रह का राशि परिवर्तन मानव जीवन समेत राशि चक्र के 12 राशि के जातकों पर प्रभाव डालता है. ज्योतिष शास्त्र का व्यक्ति के जीवन पर विशेष असर होता है. इसके अनुसार ही व्यक्ति की कुंडली और राशि के बारे में पता चलता है. आज 21 दिसंबर है और आज के दिन राशि चक्र की पहली राशि यानी की मेष राशि के जातकों के लिए लव लाइफ, करियर और व्यापार के लिहाज से कैसा दिन रहने वाला है, जानते हैं.
सकारात्मक है आज का दिन
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि हिंदू पंचांग के अनुसार आज का दिन मेष राशि की जातकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. व्यापार, लव लाइफ और सेहत के लिहाज से आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए सकारात्मक रहेगा. आज के दिन मेष राशि के लोगों का दिन भाग्य के लिहाज से भी अच्छा रहने वाला है. उन्हें कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो सकती है.
वैवाहिक जीवन
मेष राशि वालों का आज का दिन बढ़िया है और इसकी झलक उनके जीवन के हर पहलू पर दिखेगी. इसी क्रम में आज उनके वैवाहिक जीवन में खुशियां रहेंगी और पार्टनर से संबंध मजूबत होगा. आज आप दोनों कहीं साथ में घूमने भी जा सकते हैं. जिनका अपने पार्टनर से लंबे समय से टकराव चल रहा था उनका भी आज पैचअप हो सकता है. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होंगी. किसी मेहमान का आगमन हो सकता है.
आज करें ये उपाय
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन पॉजिटिव है. व्यापार, नौकरी, लव लाइफ हर जगह सफलता ही मिलेगी. हालांकि ये जातक शनि देव और पवन पुत्र हनुमान का आशीर्वाद पाने के लिए आज के दिन सात बार हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं. इससे हनुमान जी की विशेष कृपा उन्हें प्राप्त होगी.
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 07:57 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
