Last Updated:
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है और यह पर्व मथुरा बरसाना समेत पूरे ब्रज में मनाया जाता है. अगर आप अपनी बेटी के लिए मॉर्डन और यूनिक नाम की तलाश कर रहे हैं तो राधा रान…और पढ़ें

राधा रानी के नाम का महत्व
राधा रानी जी के नाम व उनके अर्थ
राधा (राधिका) – भगवान श्रीकृष्ण की प्रियतम, जो आनंद व भक्ति की अधिष्ठात्री हैं
वृषभानुजा – वृषभानु राजा की पुत्री.
कृष्णप्रिया – श्रीकृष्ण को प्रियतम, उनका सर्वस्व.
श्रीजी – ऐश्वर्य, समृद्धि और सौंदर्य की मूर्ति.
मधुरिमा – मधुरता व सौम्यता की प्रतिमूर्ति.
सुनंदा – जिनका दर्शन मन को आनंदित करता है.
हरिप्रिया – भगवान हरि (श्रीकृष्ण) की प्रिय.
रासेश्वरी – रास लीला की अधिष्ठात्री, कृष्ण के साथ रास करने वाली.
आनंदप्रदा – जो भक्तों को आनंद व प्रेम प्रदान करती हैं.
वृषभानुनंदिनी – राजा वृषभानु की प्रिय पुत्री.
मनोहरा – जिसका सौंदर्य मन मोह ले.
गौरंगी – खुशी देने वाला या गोरे रंग वाला.
ऋद्धिका – भगवान कृष्ण की प्रिय और सफल
पूर्णा – राधारानी को पूर्णा कहा जाता है.
प्रवीणा – कुशल या निपुण महिला.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें