Home Dharma modern and unique names of Radha Rani to your daughter On the...

modern and unique names of Radha Rani to your daughter On the occasion of Radha Ashtami | अपनी बेटी को दें राधा रानी के ये मॉर्डन और यूनिक नाम, बेहद पवित्र है इनका अर्थ

0


Last Updated:

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है और यह पर्व मथुरा बरसाना समेत पूरे ब्रज में मनाया जाता है. अगर आप अपनी बेटी के लिए मॉर्डन और यूनिक नाम की तलाश कर रहे हैं तो राधा रान…और पढ़ें

अपनी बेटी को दें राधा रानी के ये मॉर्डन और यूनिक नाम, बेहद पवित्र है इनका अर्थ
बेटी को राधारानी जी के नाम देना बड़ा ही पवित्र और सौभाग्यशाली माना जाता है. शास्त्रों में राधा जी के अनेक नाम मिलते हैं, जिनका उच्चारण स्वयं भक्ति, प्रेम और सौंदर्य का अनुभव कराता है. इन दिव्य नाम को अगर आप अपनी बेटी के चुनते हैं तो इससे ना सिर्फ आप ब्रज की अधिष्ठात्री देवी को अपने करीब महसूस करेंगे बल्कि उस नाम की दिव्य शक्ति आपके बच्चे को सभी परेशानियों को दूर करेगा. अगर आप अपनी बेटी के लिए मॉर्डन और यूनिक नाम की तलाश कर रहे हैं तो ये नाम आपके काम आ सकते हैं…

राधा रानी के नाम का महत्व

शास्त्रों और भक्तिमार्ग में राधा नाम को अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली माना गया है. इसका महत्व केवल नाम तक सीमित नहीं, बल्कि भक्ति, प्रेम और परमसिद्धि तक विस्तृत है. श्रीकृष्ण स्वयं कहते हैं कि मुझ तक पहुंचने का श्रेष्ठ मार्ग राधा का नाम और स्मरण है. ‘कृष्ण बिना राधा अधूरे हैं, इसलिए राधे-कृष्ण का नाम ही पूर्णता देता है.’ राधा नाम का जप करने से मन निर्मल होता है, पाप नष्ट होते हैं और हृदय में भक्ति जाग्रत होती है. राधा का नाम प्रेम, सौंदर्य और आत्मसमर्पण का प्रतीक है और यह नाम हृदय में दिव्य प्रेम जगाता है. सोचिए जब आप अपनी बेटी का नाम राधारानी के नाम पर रखते हों तो राधा रानी के साथ साथ भगवान कृष्ण की भी कृपा बनी रहेगी.

राधा रानी जी के नाम व उनके अर्थ

राधा (राधिका) – भगवान श्रीकृष्ण की प्रियतम, जो आनंद व भक्ति की अधिष्ठात्री हैं
वृषभानुजा – वृषभानु राजा की पुत्री.
कृष्णप्रिया – श्रीकृष्ण को प्रियतम, उनका सर्वस्व.
श्रीजी – ऐश्वर्य, समृद्धि और सौंदर्य की मूर्ति.
मधुरिमा – मधुरता व सौम्यता की प्रतिमूर्ति.
सुनंदा – जिनका दर्शन मन को आनंदित करता है.
हरिप्रिया – भगवान हरि (श्रीकृष्ण) की प्रिय.
रासेश्वरी – रास लीला की अधिष्ठात्री, कृष्ण के साथ रास करने वाली.
आनंदप्रदा – जो भक्तों को आनंद व प्रेम प्रदान करती हैं.
वृषभानुनंदिनी – राजा वृषभानु की प्रिय पुत्री.
मनोहरा – जिसका सौंदर्य मन मोह ले.
गौरंगी – खुशी देने वाला या गोरे रंग वाला.
ऋद्धिका – भगवान कृष्ण की प्रिय और सफल
पूर्णा – राधारानी को पूर्णा कहा जाता है.
प्रवीणा – कुशल या निपुण महिला.

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

अपनी बेटी को दें राधा रानी के ये मॉर्डन और यूनिक नाम, बेहद पवित्र है इनका अर्थ

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version