Home Dharma November Festival List 2024: छठ पूजा और तुलसी विवाह से लेकर यहां...

November Festival List 2024: छठ पूजा और तुलसी विवाह से लेकर यहां जानें नवंबर माह में पड़ने वाले व्रत, देखें त्योहारों की डेट

0


अयोध्या: सनातन धर्म साल का 12 माह बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. प्रत्येक महीने कोई न कोई व्रत और त्योहार मनाया जाता है. नवंबर का माह शुरू हो गया है. इस महीने कई बड़े पर्व मनाए जाएंगे, जो अपने आप में खास होते हैं. सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए नवंबर का महीना बेसब्री से इंतजार भी रहता है. क्योंकि इस महीने छठ पूजा, देव उठानी एकादशी समेत कई व्रत और पर्व पडते हैं. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि नवंबर महीने में पड़ने वाले व्रत और त्योहार की लिस्ट इसके अलावा यह भी बताते हैं कि इस महीने कब देवउठनी एकादशी है.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि नवंबर का महीना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस महीने छठ पूजा, तुलसी विवाह, देव उठानी एकादशी, वृश्चिक संक्रांति, काल भैरव जयंती समेत कई बड़े पर्व मनाए जाते हैं, जो अपने आप में महत्वपूर्ण होते हैं. वहीं, वैदिक पंचाग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 11 नवंबर शाम 6 बजकर 46 मिनट पर शुरू होगी. जिसका समापन 12 नवंबर 2024 को शाम 4 बजकर 4 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार, देवउठनी एकादशी का व्रत मंगलवार 12 नवंबर को रखा जाएगा.

यहां देखें व्रत त्यौहार की लिस्ट 

1- 5 नवंबर को नहाय-खाय से छठ पूजा की शुरुआत होगी.

2- 6 नवंबर को लाभ पंचमी और खरना.

3- 7 नवंबर को छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य.

4– 8 नवंबर को छठ पूजा के चौथे दिन सूर्योदय को अर्घ्य.

5– 9 नवंबर को गोपाष्टमी और दुर्गाष्टमी

6- 10 नवंबर को अक्षय नवमी.

7– 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी व्रत.

8-13 नवंबर को प्रदोष व्रत और तुलसी विवाह.

9- 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा देव दिवाली और सत्यनारायण व्रत.

10- 16 नवंबर को वृश्चिक संक्रांति.

11– 17 नवंबर को रोहिणी व्रत.

12– 18 नवंबर को संकष्टी गणेश चतुर्थी.

13- 22 नवंबर को कालभैरव जयंती.

14- 23 नवंबर को कालाष्टमी.

15- 26 नवंबर को उत्पन्ना एकादशी.

16– 28 नवंबर को प्रदोष व्रत.

17– 29 नवंबर को मासिक शिवरात्रि.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version