Home Dharma numerology mobile and vehicle numbers with these repeated digits can bring good...

numerology mobile and vehicle numbers with these repeated digits can bring good and bad luck | मोबाइल, कार के नंबर का दोहराव आपके जीवन में ला सकता है भूचाल, कहीं आपके पास भी तो नहीं है ये डिजिट वाले Number?

0


अंक ज्योतिष के अनुसार, 1 से 9 तक प्रत्येक अंक का अपना महत्व होता है. अंक 1 के स्वामी सूर्य, अंक 2 के स्वामी चंद्रमा, अंक 3 के स्वामी बृहस्पति, अंक 4 के स्वामी राहु, अंक 5 के स्वामी बुध, अंक 6 के स्वामी शुक्र, अंक 7 के स्वामी केतु, अंक 8 के स्वामी शनिदेव और अंक 9 का स्वामी मंगल ग्रह हैं. ये ग्रह व्यक्ति के करियर, बिजनेस, धन स्वभाव, निर्णयों. भाग्य आदि सभी चीजों को प्रभावित करते हैं. इसलिए, अंकों की पुनरावृत्ति शुभ या अशुभ दोनों हो सकती है.

इन अंकों का दोहराव माना जाता है अशुभ
अगर आपके मोबाइल नंबर या गाड़ी के नंबर में 4, 2, 8 या 0 बार-बार आते हैं, तो ये अशुभ प्रभाव देते हैं. 4 (44 या 444) का दोहराव होने से तनाव, पेट की बीमारियां और गलत फैसले लेने की आशंका बढ़ जाती है. 2 (22 या 222) का दोहराव होने से मानसिक अस्थिरता, लगातार मूड स्विंग और रिश्तों में गलतफहमियां शुरू हो जाती हैं. 8 (88 या 888) दोहराव से धन की हानि और काम में मुश्किलें आती हैं. 0 (00 या 000) दोहराव से ऊर्जा रुक जाती है, जिससे अवसर हाथ से निकल सकते हैं.

बार-बार आने वाले ये अंक लाते हैं शुभ परिणाम
अगर आपके मोबाइल या गाड़ी के नंबर में 1, 3, 5 या 9 अंक बार-बार आते हैं तो इसे बहुत शुभ माना जाता है. 1 और 11, यह नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास बढ़ाता है. 3 और 33, यह रचनात्मक सोच और गुरु का आशीर्वाद लाता है. 5 और 55, यह नए अवसर और साहस लाता है. 9 और 99, यह सफलता, शक्ति और सम्मान बढ़ाता है.

अपने मोबाइल नंबर का मूलांक ऐसे निकालें
अपने मोबाइल नंबर या गाड़ी के नंबर के सभी अंकों को जोड़ें और उस योग के एक अंक को मूलांक माना जाता है. उदाहरण के लिए अगर आपका मोबाइल नंबर 98760 43215 → (9+8+7+6+0+4+3+2+1+5 = 45 → 4+5 = 9) इसका मतलब है कि आपके मोबाइल नंबर का मूलांक 9 है. अगर आपके नंबर का मूलांक 4, 7, 8 या 9 है तो यह जीवन में बार-बार परेशानियां और आर्थिक तंगी ला सकता है. ऐसे नंबरों को बदल देना ही बेहतर है.

नंबर बदलना क्यों है जरूरी?
अंक ज्योतिष के अनुसार, अशुभ मूलांक व्यक्ति की ऊर्जा पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं. इससे काम में रुकावट, काम का अटक जाना, नौकरी व कारोबार में परेशानी, अचानक धन का नुकसान, रिश्तों में तनाव आदि परेशानियां बढ़ सकती हैं. इसलिए मोबाइल और गाड़ी के नंबर का असली नंबर जरूर देखें, क्योंकि सही नंबर आपकी किस्मत बदल सकता है और गलत नंबर कई परेशानियां खड़ी कर सकता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version