Last Updated:
Paan Ke Upay: पान के पत्तों से ज्योतिषशास्त्र में उपाय बताए गए हैं जो जीवन की कई समस्याओं व दिक्कतों को दूर करते हैं. हालांकि इन उपायों को सही तरह से करना बहुत आवश्यक माना जाता है.

Paan Ke Upay: धन का कमी को दूर करता है पान के पत्ते का ये उपाय
हाइलाइट्स
- पान के पत्तों से जीवन की रुकावटें दूर हो सकती हैं.
- व्यवसाय में लाभ के लिए शनिवार को पान के पत्ते का उपाय करें.
- धन आकर्षित करने के लिए तिजोरी में पान का पत्ता रखें.
Paan Ke Upay: पान के पत्तों को तो हम सभी बहुत अच्छे से जानते हैं. ये मुखवास की दुकानों पर बहुत आसानी से मिल जाते हैं और कई लोग तो पान का पौधा आपने घरों में भी लगाते हैं. क्योंकि ये मुंह का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ, पूजा-पाठ में भी काम में लिया जाता है और आपके घर की कई समस्याओं के निवारण के काम भी आता है.
दरअसल, ज्योतिषशास्त्र में पान के पत्ते से कुछ अचूक उपाय बताये गये हैं. जिन्हें करने पर आपके जीवन में आने वाली रुकावटें दूर हो जाती है. इन सरल उपायों से आपकी किस्मत के बंद दरवाजे खुल जाते हैं. तो आइए ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से पान के पत्तों के उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
व्यवसाय में होगा लाभ
अगर लंबे समय से आपका व्यवसाय मंदा चल रहा है तो पान से जुड़ा ये उपाय आपके लिये काफी मददगार हो सकता है. इसके लिए आपको शनिवार को पांच पान में पात्ते एक धागे में पिरोकर अपनी दुकान के पूर्व दिशा में लगाएं. यह पान के पाते हर शनिवार को बदल दें और पुराने पत्तों को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. इस उपाय को करने से व्यवसाय में लाभ हो सकता है.
यह भी पढ़ें- Laddu Gopal Seva Niyam: गर्मियों में लड्डू गोपाल को लगाएं इन 5 चीजों का भोग, जल्द हो जाएंगे प्रसन्न!
ग्रहों की होगी शांति
पान का पत्ता पूजा पाठ के कार्यों में बेहद शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इसके उपायों से ग्रहों की शांति भी की जाती है. पान के प्रयोग से राहु और केतु के बुरे प्रभाव कम होते हैं. यह हरा पत्ता नकारात्मकता को दूर करने के काम भी आता है. कहा जाता है कि गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को पान चढ़ाने से कार्यों में आने वाली बाधा कम हो जाती हैं.
धन को करेगा आकर्षित
पान का पत्ता मुंह का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ आपके घर में बरकत भी लेकर आ सकता है. अगर घर की तिजोरी में पान के पत्ते पर हल्दी और अक्षत डालकर रख दिया जाये तो यह बहुत शुभ माना जा सकता है. इस उपाय को करने से घर में धन की कमी नहीं होती और तो और यह धन को आकर्षित करने में भी आपके लिए कारगर साबित होता है. इसके अलावा अगर पान के पत्ते पर कपूर और लौंग रखकर जला दिया जाए तो इससे घर में फैली नकारात्मकता दूर होती है.
यह भी पढ़ें- Hastrekha Jyotish: क्या आपकी हथेली पर भी है A का निशान, जानें कितने भाग्यशाली हैं आप, क्या-क्या हैं आपमें खूबियां
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए उपाय
वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियां को दूर करने के लिए शुक्रवार के दिन पाने में पत्ते पर 7 गुलाब की पंखुड़ियां रख दें, फिर इसे मां लक्ष्मी के मंदिर में रख दें. अगर आप मंदिर जाने में असमर्थ हैं तो इन्हें घर के पूजास्थल पर रख दें. ध्यान रखें इसे सबकी नजरों से बचाकर रखना है. यह उपाय करने से आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां आने लगेंगी.