Home Dharma Patal Bhuvaneshwar Gufa Mandir | mystery of Patal Bhuvaneshwar Cave Temple |...

Patal Bhuvaneshwar Gufa Mandir | mystery of Patal Bhuvaneshwar Cave Temple | इस दिन होगा दुनिया का अंत, 90 फीट गहरी गुफा में खुला राज, मंदिर में मौजूद हैं स्वर्ग और नरक के द्वार

0


Last Updated:

Patal Bhuvaneshwar Cave Temple: भारत में वैसे तो कई रहस्यमयी मंदिर हैं लेकिन उत्तराखंड में एक ऐसी गुफा है, जहां दुनिया के अंत की सूचना पहले ही दे दी गई है. इस गुफा में पवित्र शिवलिंग मौजूद है, जिसके दर्शन करने मात्र से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं पाताल भुवनेश्वर मंदिर के बारे में…

Patal Bhuvaneshwar Cave Temple: उत्तराखंड की गोद में बसे अनगिनत रहस्यमय स्थानों में से एक है पाताल भुवनेश्वर मंदिर. यह मंदिर ना सिर्फ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि अपने रहस्यों और प्राकृतिक संरचना के कारण यहां आने वाले हर व्यक्ति को चौंका देता है. कहा जाता है कि इस गुफा मंदिर में दुनिया के खत्म होने का रहस्य छिपा हुआ है और यही बात इसे बाकी मंदिरों से अलग और विशेष बनाती है. जी हां, यह बात एकदम सत्य है. यह गुफा पाताल लोक की तरफ जाती है और इस गुफा में कई ऐसे रहस्य छिपे हुए हैं, जिसे आज तक वैज्ञानिक खोज रहे हैं. इस गुफा में एक शिवलिंग स्थापित हैं और इसी शिवलिंग से दुनिया के अंत के रहस्य भी छिपे हुए हैं. साथ ही यहां स्वर्ग और नरक के दरवाजे भी मौजूद हैं. आइए जानते हैं पाताल भुवनेश्वर मंदिर के बारे में…

दर्शन के लिए 90 फीट गहरी गुफा में नीचे उतरना पड़ेगा
पाताल भुवनेश्वर मंदिर में जाने के लिए आपको इसकी 90 फीट गहरी गुफा में नीचे उतरना पड़ेगा, तब जाकर आप मुख्य मंदिर तक पहुंच पाएंगे, लेकिन नीचे उतरने के लिए कोई आरामदायक सीढ़ियां नहीं हैं, बल्कि आपको पतली और ऊबड़-खाबड़ सुरंगों के जरिए बड़ी सावधानी से उतरना होगा. अंदर जाने के लिए दोनों तरफ लोहे की चेन लगी है ताकि भक्त सुरक्षित उतर सकें. कहा जाता है कि जितनी कठिनाई अंदर जाने में होती है, उतनी ही बाहर निकलने में भी होती है, लेकिन भक्तों की आस्था इतनी गहरी है कि वे हर मुश्किल को पार कर यहां तक पहुंचते हैं.

मंदिर के भीतर चार अद्भुत द्वार
गुफा में प्रवेश करते ही आपको शेषनाग की आकृति दिखाई देती है. मान्यता है कि धरती इन्हीं के फन पर टिकी हुई है. स्थानीय लोग मानते हैं कि यहीं भगवान महादेव शिव निवास करते थे. इसी कारण यह स्थान देवभूमि के सबसे रहस्यमय और पूजनीय स्थलों में गिना जाता है. मंदिर के भीतर स्वर्ग, नरक, मोक्ष और पाप के चार अद्भुत द्वार हैं. कहा जाता है कि यह द्वार जीवन के चार चरणों और कर्मों का प्रतीक हैं. इसके अलावा, यहां 33 करोड़ देवी-देवताओं के स्वरूप और भगवान गणेश के सिर के दर्शन एक साथ होते हैं.

इस दिन होगा दुनिया का अंत
इस रहस्यमय गुफा में स्थित शिवलिंग की एक विशेष मान्यता है. मान्यता है कि यह शिवलिंग लगातार बढ़ रहा है और जब यह गुफा की छत को छू लेगा, तो दुनिया का अंत हो जाएगा. पाताल भुवनेश्वर मंदिर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में गंगोलीहाट से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. लगभग 160 मीटर लंबी और 90 फीट गहरी यह गुफा अपने आप में एक रहस्यलोक है.

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

90 फीट गुफा में मिला दुनिया के अंत का समय, मंदिर में हैं स्वर्ग-नरक के द्वार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version