Home Dharma Pitra Dosh: पीपल के पेड़ के साथ न करें ये गलती, वरना...

Pitra Dosh: पीपल के पेड़ के साथ न करें ये गलती, वरना लग जाएगा पितृ दोष, धन हानि, संतान दोष, विवाह संकट करेगा परेशान!

0


Last Updated:

Pitra Dosh: सनातन धर्म में पीपल के पेड़ को देव वृक्षों में से एक माना गया है. बात करते हैं पीपले के पेड़ से होने वाली हानियों के बारे में. यदि आप गलती से भी पीपल के पेड़ के साथ कुछ गलत करते हैं तो उसका दुष्प्रभ…और पढ़ें

पीपल के पेड़ के साथ न करें ये गलती, वरना लग जाएगा पितृ दोष, धन हानि, संतान दोष

पीपल का पेड़ देता है अशुभ फल.

हाइलाइट्स

  • पीपल के पेड़ को देव वृक्षों में से एक माना गया है.
  • पीपल के पेड़ की छाया घर पर पड़ने से आर्थिक समस्याएं आती हैं.
  • शनि देव की कृपा प्राप्ति के लिए पीपल के पेड़ का बहुत महत्व है.

सनातन धर्म में पीपल के पेड़ को देव वृक्षों में से एक माना गया है. इसमें त्रिदेवों का वास होता है. इसकी पूजा करने से इन देवों की कृपा प्राप्त होती है. इतना ही नहीं, पितरों के आशीर्वाद और शनि देव की कृपा प्राप्ति के लिए भी पीपल के पेड़ का बहुत महत्व है. पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाने और उसके जड़ में जल अर्पित करने से भी लाभ होता है. धार्मिक के अलावा वैज्ञानिक कारणों से भी पीपल के पेड़ का महत्व है. यह सबसे अधिक ऑक्सीजन छोड़ने वाला पेड़ है. अब बात करते हैं पीपले के पेड़ से होने वाली हानियों के बारे में. यदि आप गलती से भी पीपल के पेड़ के साथ कुछ गलत करते हैं तो उसका दुष्प्रभाव आपके जीवन में दिखने लगता है. वह पितृ दोष का भी कारण बन सकता है.

पीपल के पेड़ से होगा पितृ दोष
ज्योतिषाचार्य पंडित वीरेंद्र शुक्ला के अनुसार, जो भी व्यक्ति अपने पिछले जन्म में पीपल के पेड़ या फिर बरगद या अन्य किसी भी देव वृक्ष, पूज्यनीय पेड़ को कटवा देता है. तो उसके वर्तमान जन्म की कुंडली के 9वें भाव पर उसका दुष्प्रभाव पड़ता है. कुंडली का 9वां भाव दूषित होता है. इसकी वजह से व्यक्ति के जीवन में पितृ दोष के लक्षण दिखने लगते हैं.

पितृ दोष देगा ये समस्याएं
1. पितृ दोष के लक्षणों के प्रभावी होने से आपकी कुंडली का 5वां भाव यानि संतान का पक्ष भी प्रभावित होता है.

2. इससे संतान पक्ष को समस्याएं पैदा ​होने लगती हैं. आपके बच्चे की पढ़ाई ठीक से नहीं चलती है, उसके अध्ययन में समस्याएं आने लगती हैं.

3. बच्चे जब बड़े होते हैं तो उनके विवाह में कई प्रकार की बाधाएं आने लगती हैं.

4. उनके संतान या वंश वृद्धि में भी रुकावटें पैदा हो जाती हैं.

5. इतना ही नहीं, घर के बड़े-बुजुर्ग भी पितृ दोष के कारण परेशान रहते हैं.

6. पीपल के पेड़ की छाया घर पर पड़ने से आर्थिक समस्याएं आती हैं. धन का संकट रहता है और घर की बरकत रुक जाती है. परिवार की तरक्की में बाधा आती है.

पीपल का वृक्ष कब देता है अशुभ फल
ज्योतिषाचार्य शुक्ला बताते हैं कि पीपल का वृक्ष भी अशुभ फल देता है. उन्होंने बताया कि यदि पीपल का वृक्ष आपके मकान से 100 मीटर के अंदर हो और उसकी छाया आपके मकान पर पड़ती हो तो यह अशुभ फल देने लगता है. यदि पीपल का पेड़ आपके मकान के मुख्य द्वार के बीचोबीच हो, तो भी अशुभ फल का कारण बनता है. यदि पीपल का पेड़ आपकी प्रॉपर्टी के ठीक बीचोबीच हो तो भी कई प्रकार की समस्याएं देता है.

प्रॉपर्टी छोड़ना ही एक मात्र उपाय
इस स्थिति में पीपल के पेड़ के अशुभ प्रभाव से कैसे बच सकते हैं? इस पर ज्योतिषाचार्य शुक्ला का कहना है कि आप पीपल के पेड़ को कटवा देते हैं तो वह आपके लिए पितृ दोष पैदा करेगा. ऐसी स्थिति में आपको उस प्रॉपर्टी को छोड़ देना ही बेहतर होगा.

homedharm

पीपल के पेड़ के साथ न करें ये गलती, वरना लग जाएगा पितृ दोष, धन हानि, संतान दोष

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version