Last Updated:
Puja Vidhi: विंध्यधाम के प्रख्यात विद्वान पंडित अनुपम महराज ने बताया कि घर में अपने ईष्ट और आराध्य का फोटो या मूर्ति रखे हुए है, तो प्रतिदिन पूजा-अर्चना जरुर करें. घर में पंचोपचार पूजन करें. किसी पात्र में जल ल…और पढ़ें
फ़ोटो
हाइलाइट्स
- प्रतिदिन पंचोपचार पूजन करें.
- फूल की पंखड़ियों से प्रतिमा स्नान कराएं.
- साल में एक बार षोडशोपचार पूजन करें.
मिर्जापुर: घर में आप अपने आराध्य की तस्वीर और मूर्तियां रखकर पूजा-अर्चना करते हैं. घर में पूजन के दौरान विधि और तरीका मालूम नहीं होने की वजह से गलती कर देते हैं. ऐसे में फल की बजाय दोष की प्राप्ति होती है. घर में अपने ईष्ट या भगवान के पूजन के दौरान आप निम्न बातों का ध्यान रखें. अगर प्रतिदिन मूर्ति पूजन करना चाह रहे हैं तो पंचोपचार विधि से जरुर पूजा करें. वहीं, साल में एक बार षोडशोपचार पूजन अवश्य करें. इससे भगवान प्रसन्न होते हैं और प्रभु की कृपा बनी रहती है.
विंध्यधाम के प्रख्यात विद्वान पंडित अनुपम महराज ने बताया कि घर में अपने ईष्ट और आराध्य का फोटो या मूर्ति रखे हुए है, तो प्रतिदिन पूजा-अर्चना जरुर करें. हर व्यक्ति को पंचोपचार पूजन जरुर करना चाहिए. घर में मूर्ति रखने के बाद प्रतिदिन पूजन नहीं करने से दोष लगता है और हानि होती है. घर में पंचोपचार पूजन करें. किसी पात्र में जल ले लें. किसी फूल के पंखड़ियों से प्रतिमा और फोटो को स्नान कराएं. अगर आप दैनिक वस्त्र नहीं बदल पा रहे हैं, तो रक्षा अर्पित करें.
रोरी और माला करें अर्पित
पंडित विनय महराज ने बताया कि प्रतिमा या फोटोट पर रोरी से टीका लगाने के बाद माला पहनाएं. फिर एक धूप बत्ती और दीया से आरती उतारें. अगर आप नियमित पूजन में भोग लगाना चाह रहे हैं तो किशमिश और मिश्री भोग में अर्पित करें. यह सर्वोत्तम भोग है. भोग के बाद पांच बार पानी छिड़क दें. यह पंचोपचार पूजन है. जिसे नियमित करना बेहद जरूरी है.
साल में एक बार विधि पूर्वक करें दर्शन
पंडित विनय महराज ने बताया कि साल में एक बार षोडशोपचार पूजन जरूर करना चाहिए. षोडशोपचार पूजन में 16 प्रकार से पूजन का विधान है. जिसमें चरणामृत बनता है. शुद्धोधक जल रहता है. रोरी, हल्दी, अबीर, धूप, सिंदूर, दीप, नैवेद्य, ऋतु फल, ताम्बूल, इत्र एवं कई प्रकार के मिष्ठान और ड्राईफ्रूट चढ़ाए जाते हैं. अगर घर में प्रतिमा और मूर्ति रखें हुए हैं, तो पंचोपचार औरषोडशोपचार पूजन जरूर करें.
Mirzapur,Uttar Pradesh
March 02, 2025, 09:18 IST
रोज इस विधि से करें दर्शन-पूजन, प्रश्न होंगी देवी मां, बरसेगी छप्परफाड़ कृपा