Home Dharma Ramzan 2025: रमजान का पवित्र महीना इस दिन से शुरू, चांद न...

Ramzan 2025: रमजान का पवित्र महीना इस दिन से शुरू, चांद न दिखने पर अब इतने तारीख को होगा पहला रोजा!

0


Last Updated:

शुक्रवार को चांद नहीं नजर आया. माहे रमजान का पहला रोजा अब 2 मार्च से शुरू होगा. इस्लामिक कैलेंडर के सभी 12 माह में रमजान सबसे पवित्र और मुबारक महीना होता है, जिसमें मुख्य रूप से रोजा रखना अहम माना जाता है.

X

माहे रमजान का पहला रोजा कल से शुरू होगा

हाइलाइट्स

  • रमजान का पहला रोजा 2 मार्च से शुरू होगा.
  • शुक्रवार को चांद नजर नहीं आया, अब शनिवार से रमजान शुरू.
  • रमजान में मुसलमान अल्लाह की इबादत और नेकी के काम करते हैं.

कोटा:- माह-ए-रमजान इस्लाम के पवित्र महीने में है, जो शाबान के बाद आता है. रमजान का इंतजार मुसलमानों को सालभर रहता है. शुक्रवार को शाम होते ही लोग चांद के दीदार के लिए छतो पर पहुंच गए. लेकिन देर तक चांद नजर नहीं आया, क्योंकि चांद का दीदार होते ही पाक महीने रमजान की शुरूआत होगी और रोजेदार रोजा की शुरूआत करेंगे. लेकिन देर रात चांद नहीं नजर आया. अब माहे रमजान का सफर शनिवार को तरावी की नमाज के साथ शुरू होगा.

माहे रमजान का पहला रोजा कब ?
शहर काजी जुबेर अहमद ने Bharat.one को बताया कि शुक्रवार को चांद नहीं नजर आया. माहे रमजान का पहला रोजा अब 2 मार्च से शुरू होगा. इस्लामिक कैलेंडर के सभी 12 माह में रमजान सबसे पवित्र और मुबारक महीना होता है, जिसमें मुख्य रूप से रोजा रखना अहम माना जाता है. साथ ही इस पाक माह में मुसलमान अल्लाह की इबादत करते हैं, कुरान की तिलावत करते हैं और नेकी से जुड़े काम करते हैं, जिससे अल्लाह को राजी किया जा सके. रमजान महीने की शुरूआत शुरुआत 2 मार्च से होगी. शुक्रवार को चांद के दीदार नहीं होने से अब 2 मार्च से रोजे शुरू होंगे.

क्यों खास है रमजान का महीना
रमजान का महीना इस्लाम धर्म में खास महत्व रखता है. इस्लामिक मान्यता के अनुसार, इसी पाक महीने में पैगंबर साहब को अल्लाह से कुरान की आयतें मिली थी. इस पूरे महीने मुसलमान सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रोजा रखते हैं. रोजा रखने के साथ ही इस माह को आध्यात्मिकता और एकजुटता दिखाने का भी खास अवसर माना जाता है. रमजान में रोजा रखने से शरीर और आत्मा शुद्ध होती है. रमजान के दौरान इबादत और नेकी के कामों से अल्लाह खुश होते हैं और बरकत बनाए रखते हैं.

homedharm

Ramzan 2025: नहीं नजर आया चांद! आज शाम से शुरू होगा माहे रमजान का रूहानी सफर

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version