Home Dharma Spiritual Healing : प्रेमानंद महाराज ने बताया मंत्र, इसके जाप से जीवन...

Spiritual Healing : प्रेमानंद महाराज ने बताया मंत्र, इसके जाप से जीवन की हर मुश्किल खत्म हो जाएगी!

0


Last Updated:

Spiritual Healing : प्रसिद्ध संत श्री प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि मंत्र का जाप करने से सभी कष्ट दूर होते हैं. सुबह-शाम जाप करने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और जीवन में सुख-शांति आती है.

प्रेमानंद महाराज ने बताया मंत्र, इसके जाप से जीवन की हर मुश्किल खत्म हो जाएगी!

हाइलाइट्स

  • प्रेमानंद महाराज ने श्रीकृष्ण मंत्र बताया.
  • मंत्र का जाप सुबह-शाम करने से कष्ट दूर होंगे.
  • मंत्र का जाप नकारात्मक शक्तियों को दूर करेगा.

Spiritual Healing : कृष्ण युग के बाद से ही कलयुग की शुरुआत हो गयी. लोगों की जीवन में समस्याओं का अंबार लग गया. लोग अपने कष्ट, बीमारियां, क्लेश आदि से परेशान है. पूजा, दान और तमाम तरह के अनुष्ठान करने के बाद भी लोगों के जीवन में सुख शांति नहीं आ पा रही है. एक प्रवचन के दौरान प्रसिद्ध संत श्री प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि स्वयं ठाकुर जी ने एक मंत्र दिया है जिसका जाप करने से आपकी सभी प्रकार के पास और कष्ट कट जाएंगे. इस मंत्र का जा पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करना चाहिए. आईए जानते हैं कि वह मंत्र कौन सा है और किस तरह उसका जाप किया जाना चाहिए.

मंत्र : ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने ।
प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः ॥

इस मंत्र का अर्थ : इस मंत्र का अर्थ है ही वासुदेव आप परमात्मा का स्वरूप है श्री कृष्ण आपको मेरा वंदन है. आप हमारे सारे कष्टों का नाश करें. हमारे जीवन की हर क्लेश का नाश करने वाले श्री कृष्ण, वासुदेव, हरि, परमात्मा और गोविंद को मेरा बारंबार नमस्कार है.

Holi Ke Upay: धन प्राप्ति के लिए होली के दिन कर लें सिर्फ एक छोटा सा उपाय, तुरंत दिखेगा चमत्कारिक लाभ!

कब करें इस मंत्र का जाप : इस मंत्र का जब प्रत्येक दिन सुबह और शाम एक माल कम से काम करना चाहिए. यह मंत्र इतना ताकतवर है कि किसी भी साधक को हर प्रकार के संकट से मुक्त कर देता है. इस मंत्र का जाप करते समय स्वच्छता और शुद्धता का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

प्रेमानंद महाराज ने बताया अर्थ : प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी तरह की परेशानियों से अपने जीवन में जूझ रहा है तो वह इस मंत्र का जरूर जब करें यह इतना ताकतवर है कि उसके अनुष्ठान करने मात्र से इस व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाएंगे.

Holi 2025: होली के बाद ये 3 राशियां रखें विशेष ध्यान, कहीं राहु-केतु इनका काम ना कर दें खराब

नकारात्मक शक्तियां होंगी दूर : प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की इस मंत्र का जाप करने से घर के अंदर मौजूद सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाएंगी और घर में खुशहाली आने लगेगी.

इस वक्त मिलते हैं सबसे अच्छे परिणाम : अगर आप भगवान श्रीकृष्ण के इस मंत्र का जाप कर रहे हैं, तो स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनकर जाप कर सकते हैं. इस मंत्र का जाप आसन पर बैठकर करें. इस मंत्र का जाप विशेष रूप से रात में सोने से पहले करें. इससे उत्तम परिणाम मिल सकते हैं.

homeastro

प्रेमानंद महाराज ने बताया मंत्र, इसके जाप से जीवन की हर मुश्किल खत्म हो जाएगी!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version