Home Dharma tulsi vivah 2025 puja samagri list | tulsi vivah 2025 samagri muhurat...

tulsi vivah 2025 puja samagri list | tulsi vivah 2025 samagri muhurat | tulsi vivah ka shubh muhurat kya hai | तुलसी विवाह 2025 पूजा सामग्री लिस्ट और मुहूर्त

0


Last Updated:

Tulsi Vivah 2025 Puja Samagri: तुलसी विवाह 2 नवंबर को है, उस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बना है. यदि आपको इस साल अपने घर पर तुलसी विवाह करना है तो पूजा सामग्री नोट कर लें. आइए जानते हैं तुलसी विवाह की पूजा सामग्री और मुहूर्त.

ख़बरें फटाफट

तुलसी विवाह 2025 पूजा सामग्री लिस्ट और मुहूर्त.
Tulsi Vivah 2025 Puja Samagri: तुलसी विवाह 2 नवंबर दिन रविवार को सर्वार्थ सिद्धि योग में है. तुलसी विवाह का आयोजन घर पर करते हैं तो उसके लिए पूजा सामग्री की व्यवस्था पहले से कर लेनी चाहिए क्योंकि कई सामान आसानी से नहीं मिलते हैं. यदि इस साल आपको अपने घर पर तुलसी विवाह का आयोजन करना है तो आप पूजा सामग्री नोट कर लें. इस बार तुलसी विवाह सर्वार्थ सिद्धि योग में है. आइए जानते हैं तुलसी विवाह की पूजा सामग्री और मुहूर्त के बारे में.

तुलसी विवाह पूजा सामग्री (Tulsi Vivah Puja Samagri)

  1. भगवान शालिग्राम की एक मूर्ति या फिर शालिग्राम का पत्थर
  2. तुलसी का एक पौधा
  3. लाल रंग की एक चुनरी
  4. एक पीला कपड़ा या धोती
  5. अक्षत्, सिंदूर, कुमकुम, कच्चा सूत
  6. पंचामृत, शहद, गाय का घी
  7. मूली, गन्ना, मौसमी फल में अमरूद, आंवला, शकरकंद, सिंघाड़ा, सीताफल आदि.
  8. फूल, फूलों की माला
  9. मिट्टी का दीया, रुई की बाती
  10. 16 श्रृंगार का सामान
  11. तुलसी विवाह कथा, तुलसी चालीसा, तुलसी जी की आरती, विष्णु सहस्रनाम, तुलसी विवाह मंगलाष्टक आदि की पुस्तक.

तुलसी विवाह मुहूर्त

तुलसी विवाह कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को होता है. इस तिथि में प्रदोष काल में तुलसी विवाह करते हैं.

  • तुलसी विवाह तिथि का प्रारंभ: 2 नवंबर, रविवार, सुबह 7:31 बजे से
  • तुलसी विवाह तिथि का समापन: 3 नवंबर, सोमवार, सुबह 5:07 बजे पर
  • तुलसी विवाह का शुभ समय: शाम 5:35 बजे से, शुभ-उत्तम मुहूर्त शाम बजे से 7:13 बजे तक

2 शुभ योग में तुलसी विवाह

तुलसी विवाह पर सर्वार्थ सिद्धि योग और त्रिपुष्कर योग बन रहा है. त्रिपुष्कर योग सुबह में 7:31 बजे से शाम 5:03 बजे तक रहेगा. लेकिन तुलसी विवाह सर्वार्थ सिद्धि योग में ही होगा. सर्वार्थ सिद्धि योग शाम 5:03 बजे से लेकर रात तक है. इस योग में आप जिस शुभ मनोकामना से तुलसी विवाह का आयोजन करेंगे, वह सफल सिद्ध होगा.

तुलसी विवाह का महत्व

  • तुलसी विवाह का अयोजन करने से वैवाहिक जीवन में आने वाली परेशानियों का अंत होता है. पति और पत्नी के बीच संबंध मधुर होते हैं.
  • यदि आपके विवाह में देरी हो रही है, शादी की बात पक्की नहीं हो पा रही है तो आप अपने घर तुलसी विवाह का आयोजन करें. एक साल के अंदर शादी पक्की हो सकती है. जल्द विवाह के योग बनेंगे.

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

2 नवंबर को तुलसी विवाह, घर पर करना है आयोजन तो जानें पूजा सामग्री, मुहूर्त

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version