Home Dharma udraksha in wallet। तुलसी या रुद्राक्ष गलत रखा तो हो सकता है...

udraksha in wallet। तुलसी या रुद्राक्ष गलत रखा तो हो सकता है उल्टा असर

0


Wallet Vastu Tips: हममें से बहुत से लोग अपने पर्स में कुछ ऐसी चीजें रखते हैं जो हमें शुभ लगती हैं किसी को सिक्का रखना अच्छा लगता है, किसी को भगवान की फोटो या किसी को तुलसी का पत्ता या रुद्राक्ष का दाना. ज्यादातर लोग ऐसा इसलिए करते हैं ताकि धन में वृद्धि हो, नज़र न लगे या जीवन में सकारात्मकता बनी रहे, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ये चीजें वाकई में पर्स में रखनी चाहिए या नहीं? पूजा से जुड़ी वस्तुएं अपनी जगह बहुत पवित्र होती हैं, और उनका असर भी बहुत गहरा होता है, लेकिन इनका सही या गलत तरीके से इस्तेमाल आपके जीवन में बड़ा फर्क ला सकता है. कई बार हम अच्छे इरादे से पवित्र चीजें अपने पास रखते हैं, लेकिन उनका स्थान और देखभाल ठीक न होने से वही चीजें उल्टा असर करने लगती हैं. वृंदावन के कई ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि हर पूजा की वस्तु की अपनी ऊर्जा होती है. अगर उसे सही जगह पर रखा जाए तो वह हमें शुभ फल देती है, लेकिन अगर उसे गंदे या अनुचित स्थान पर रखा जाए तो वही ऊर्जा नकारात्मक हो जाती है. तो आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से क्या तुलसी, रुद्राक्ष या अन्य पूजा की वस्तुएं पर्स में रखनी चाहिए या नहीं?

पर्स सिर्फ पैसे रखने की चीज नहीं है, बल्कि यह हमारी आर्थिक स्थिति और ऊर्जा का भी प्रतीक माना जाता है. इसमें क्या रखा गया है, यह हमारे भाग्य और मनोस्थिति पर असर डाल सकता है. बहुत से लोग मानते हैं कि पर्स में तुलसी का पत्ता या रुद्राक्ष रखने से धन की कमी नहीं होती और नकारात्मकता दूर रहती है. हालांकि यह सच है कि तुलसी और रुद्राक्ष दोनों ही बेहद पवित्र माने जाते हैं, लेकिन इन्हें पर्स में रखने के कुछ नियम हैं जिन्हें अनदेखा नहीं करना चाहिए.

1. पर्स में तुलसी का पत्ता रखना
तुलसी माता को सबसे पवित्र पौधों में गिना गया है. कहा जाता है कि जहां तुलसी रहती है, वहां भगवान विष्णु का वास होता है, और वहां नकारात्मक ऊर्जा नहीं टिकती, अगर आप पर्स में तुलसी का पत्ता रखना चाहते हैं तो यह शुभ माना जाता है, पर ध्यान रखें कि पर्स गंदा न हो, पर्स में पड़े पुराने बिल, टिकट, कूड़े जैसी चीजें तुरंत निकाल दें. तुलसी के पत्ते को लाल या पीले कपड़े में लपेटकर रखें, अगर पत्ता सूख जाए या टूट जाए तो उसे नदी में प्रवाहित कर नया पत्ता रख लें. इस तरह से रखने पर तुलसी माता आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाए रखने में मदद करती हैं और नजर दोष से बचाती हैं.

Generated image

2. पर्स में रुद्राक्ष रखना
रुद्राक्ष भगवान शिव का प्रतीक है और इसकी ऊर्जा बहुत शक्तिशाली होती है. इसे पर्स में रखने से सकारात्मकता बढ़ती है, और मानसिक शांति मिलती है, लेकिन रुद्राक्ष को कभी भी बिना लपेटे न रखें. इसे लाल या सफेद कपड़े में लपेटकर रखें और कोशिश करें कि इसे कलावे से बांधा गया हो, अगर रुद्राक्ष का मनका पुराना हो गया है या टूटा हुआ है तो उसे पर्स में नहीं रखना चाहिए.. उसे किसी बहते जल में प्रवाहित कर दें. याद रखें कि पर्स को कभी कमर के नीचे न रखें, न ही उस पर बैठें. ऐसा करने से पूजा की वस्तु का अपमान होता है और उसका असर कम हो जाता है.

3. पूजा से जुड़ी अन्य वस्तुएं
कई लोग भगवान की फोटो, चालीसा, या धातु की छोटी मूर्तियां भी पर्स में रख लेते हैं. लेकिन यह करना सही नहीं माना गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि पर्स एक व्यावहारिक वस्तु है जिसमें हम पैसे, रसीदें और कभी-कभी अशुद्ध चीजें रखते हैं. ऐसे में भगवान की तस्वीर या धार्मिक ग्रंथ का पृष्ठ रखना अपवित्र माना जाता है. इससे लाभ के बजाय हानि होती है, अगर आप भगवान की कृपा चाहते हैं तो उनके लॉकेट को पहनना बेहतर है, पर्स में रखना नहीं. वहीं तुलसी के अलावा और किसी पूजा की वस्तु जैसे कमलगट्टे की माला, रुद्राक्ष की माला या धातु की चीजें पर्स में न रखें. इनकी ऊर्जा बहुत संवेदनशील होती है और इन्हें गलत जगह रखने से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

4. पर्स को हमेशा पवित्र रखें
अगर आप अपने पर्स में तुलसी या रुद्राक्ष रखते हैं, तो यह ध्यान रखें कि पर्स फटा हुआ या गंदा न हो. पर्स को कभी जमीन पर न रखें और कोशिश करें कि वह हमेशा आपके सिर या सीने के स्तर से ऊपर रहे. पर्स में किसी भी तरह की तामसिक चीजें जैसे सिगरेट, गुटखा या अश्लील तस्वीरें नहीं होनी चाहिए. पर्स को रोजाना संभालकर रखें और समय-समय पर उसमें रखी पवित्र वस्तुओं को बदलें. इससे आपकी आर्थिक स्थिति पर भी अच्छा असर पड़ता है और घर में धन-लक्ष्मी का वास होता है.

पर्स में क्या नहीं रखना चाहिए

5. क्या तुलसी और रुद्राक्ष दोनों साथ रख सकते हैं?
हां, लेकिन केवल तब जब दोनों ठीक तरीके से लपेटे गए हों और पर्स में बहुत ज्यादा दबाव न पड़ रहा हो, अगर पर्स छोटा है या उसमें पहले से बहुत सी चीजें हैं, तो सिर्फ तुलसी ही रखें. रुद्राक्ष की ऊर्जा तेज होती है, जबकि तुलसी की ऊर्जा कोमल मानी जाती है, इसलिए दोनों का संयोजन ध्यान से करें.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version