Home Dharma Vastu Tips: क्या आपने भी घर के बाहर लगा रखी हैं ये...

Vastu Tips: क्या आपने भी घर के बाहर लगा रखी हैं ये चीजें? तुरंत हटा दें, वरना पूरे परिवार पर आएगा संकट!

0


Last Updated:

Vastu Tips: मुख्य द्वार को वास्तु और ज्योतिषीय दृष्टिकोण से बेहद पवित्र माना जाता है. यह केवल घर में आने-जाने का मार्ग नहीं, बल्कि ऊर्जा का प्रवेश द्वार भी है. वही तय करता है कि घर में सकारात्मकता आएगी या नकारा…और पढ़ें

क्या आपने भी घर के बाहर लगा रखी हैं ये चीजें? हटा दें वरना हो जाएंगे बर्बाद!

मेन गेट पर क्या नहीं होना चाहिए

हाइलाइट्स

  • मुख्य द्वार पर उल्टा जूता न टांगें, नकारात्मक ऊर्जा आती है.
  • घोड़े की नाल सही तरीके से लगाएं, वरना हानि हो सकती है.
  • मुख्य द्वार को स्वच्छ और शुभ चिन्हों से सजाएं.

Vastu Tips: घर का मुख्य द्वार बेहद महत्वपूर्ण स्थान होता है जहां से हमारे घर में सभी सदस्य प्रवेश करते हैं- चाहे हम स्वयं हों, कोई मेहमान हो या कोई ऊर्जा. यही द्वार सकारात्मक शक्तियों को आमंत्रित करता है और नकारात्मक शक्तियों को रोकने का स्थान होता है. इसलिए घर के मेन गेट का विशेष ध्यान रखना चाहिए. हम घर की सुख-शांति बनाए रखने के लिए लोग तरह-तरह के टोटके और उपाय करते हैं. जैसे घर के बाहर उल्टा जूता टांगना, नजर बट्टू लगाना या घोड़े की नाल लटकाना. लेकिन ऐसा करना क्या वास्तव में लाभकारी है या अनजाने में हम अपने ही घर में परेशानियों को बुलावा दे रहे हैं? इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री धर्मेंद्र दीक्षित.

क्या उल्टा जूता लगाना सही है?
यह सबसे बड़ी गलती मानी जाती है. लोग सोचते हैं कि पुराना जूता टांगने से बुरी नज़र नहीं लगेगी,
लेकिन यह न सिर्फ मुख्य द्वार की पवित्रता को भंग करता है, बल्कि नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करता है. मुख्य द्वार को बेहद अहम माना जाता है. वहां पर अगर गंदगी या अनुचित वस्तु हो तो शुभ शक्तियां उस घर में प्रवेश नहीं करतीं. घर के बाहर उल्टा जूता लटकाने से घर में क्लेश, तनाव और आर्थिक नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Numerology: इस मूलांक की लड़कियों की रह जाती है प्रेम कहानी अधूरी! पति और पिता के लिए होती हैं भाग्यशाली

घोड़े की नाल लगानी चाहिए?
घोड़े की नाल लगाते वक्त कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है, लेकिन बहुत से लोग इसे उल्टा-सीधा टांग देते हैं, जिससे लाभ की बजाय हानि हो सकती है. बिना जानकारी के इसे टांगना घर की ऊर्जा को प्रभावित कर सकता है.

घोड़े की नाल कैसे लगाएं?

  • ऐसी नाल लें जो किसी घोड़े के पांव में लग चुकी हो और जो रगड़ खाकर घिस चुकी हो.
  • गुरुवार को वह घिसी हुई घोड़े की नाल अपने घर ले आएं.
  • एक बड़े से बर्तन में सरसों का तेल भरें और उस नाल को उसमें डुबोकर रख दें.
  • शनिवार शाम को उस नाल को तेल से निकालें, एक साफ सूती कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें.
  • अब उसे अपने घर के मुख्य द्वार के ऊपर ठीक से लगा दें, ध्यान रहे नाल का मुंह ऊपर की ओर होना चाहिए (U शेप में).

ये भी पढ़ें- Rahu ke Upay: बात-बात पर आता है गुस्सा, बना रहता है मानसिक तनाव? आपके मोबाइल में छिपा है समाधान

नजरबट्टू और चित्र
कई लोग अपने घरों के बाहर नजर बट्टू, काले चित्र या डरावने चेहरे बना देते हैं. लेकिन यह वास्तु शास्त्र और लाल किताब दोनों के अनुसार अनुचित है. मुख्य द्वार को हमेशा स्वच्छ, सुंदर और शुभ चिन्हों से सजाना चाहिए, जैसे कि ॐ, स्वास्तिक, शुभ लाभ, आदि.

homeastro

क्या आपने भी घर के बाहर लगा रखी हैं ये चीजें? हटा दें वरना हो जाएंगे बर्बाद!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version