01
राधा मुरली इडली डोसा साउथ इंडियन कॉर्नर के मालिक हसबैंड और वाइफ दोनों दिव्यांग हैं. 30 साल नौकरी करने के बाद, उन्होंने अपना छोटा सा साउथ इंडियन रेस्टोरेंट ‘राधा मुरली इडली डोसा कॉर्नर’ के नाम से शुरू किया. अंकल सुन और बोल नहीं सकते, लेकिन उनका साउथ इंडियन खाना बहुत मशहूर है. बरेली सैटलाइट बस स्टैंड के पास स्थित इस रेस्टोरेंट में इडली, फ्राइड इडली और मसाला डोसा, पनीर डोसा जैसे व्यंजन खास हैं. ग्राहक दूर-दूर से यहां आते हैं. राधा मुरली इडली डोसा कॉर्नर का विशेष पहलू यह है कि यहां के सभी स्टाफ दिव्यांग हैं और साइन लैंग्वेज के माध्यम से काम करते हैं. रेस्टोरेंट के बावर्ची सत्यम ही बातचीत कर पूरा रेस्टोरेंट संचालित करते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-unique-restaurant-of-jhumka-city-bareilly-eat-food-sitting-in-a-park-or-take-one-vegetable-with-you-for-free-from-this-restaurant-2-local18-9147957.html