Home Dharma Vastu Tips For Home: मेन गेट के सामने जूते-चप्पल उतार कर घर...

Vastu Tips For Home: मेन गेट के सामने जूते-चप्पल उतार कर घर में घुस जाते हैं आप, तो जान लें वास्तु के अनुसार ये सही या गलत!

0


Vastu Tips For Home: वास्तुशास्त्र का बहुत अधिक महत्व माना जाता है. आजकल हर व्यक्ति अपने घर के निर्माण से लेकर साज-सज्जा के सामान तक को वास्तु के अनुरूप रखने का प्रयास करता है. क्योंकि वास्तु के अनुसार, घर का वातावरण और ऊर्जा दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि यह आपके जीवन पर जिस प्रकार का प्रभाव डालती हैं उसी तरह की एनर्जी आपके घर में प्रवाहित होने लगती है. घर की सकारात्मकता और समृद्धि बनाए रखने के लिए वहां का वास्तु ठीक होना बेहद जरूरी माना जाता है.

लेकिन घर का वास्तु ठीक रखने के लिए आपको सबसे पहले अपनी डेली रूटीन में की जाने वाली आदतों से शुरूआत करनी होगी. क्योंकि कई बार हम ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं जो कि हमारी परेशानियों का कारण बनी होती हैं और हमें इसके बारे में पता ही नहीं होता. ऐसी ही एक घर के मुख्य दरवाजे पर जूते-चप्पल उतारने की, इस बारे में वास्तुशास्त्र क्या कहता है आइए ज्योतिषाचार्य व वास्तुसलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं.

मुख्य दरवाजे पर जूते-चप्पल उतारना सही या गलत?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का मुख्य दरवाजा वह स्थान है जहां से हम घर में प्रवेश करते हैं और यहीं से घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है. इसलिए मुख्य द्वार से जड़े वास्तु का बहुत अधिक ध्यान रखा जाता है. ऐसे में अगर हम घर के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल खोलकर जस के तस रख देते हैं, तो इससे घर में नकारात्मत ऊर्जा प्रवेश करती है. इसके परिणामस्वरूप, घर में समृद्धि, सुख, और शांति का मार्ग रुकावटें उत्पन्न होने लगती है. इसलिए जूते चप्पल को घर के मुख्य द्वार पर खोलकर छोड़ना ठीक नहीं माना जाता है.

यह भी पढ़ें- Rajyog In Palmistry: हथेली के ये चिह्न बताते हैं कितने धनवान आप? भाग्य में लिखा होता है राजयोग

मुख्य द्वार से होता है लक्ष्मी का आगमन
मुख्य द्वार पर गंदगी, बिखरे हुए जूते-चप्पल या किसी प्रकार का अव्यवस्था हो, तो यह माता लक्ष्मी के आगमन में रुकावट उत्पन्न कर सकता है. क्योंकि मुख्य द्वार की अववस्था या गंदगी घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को अवरुद्ध करता है, जिससे आर्थिक स्थिति पर इसका बुरा असर पड़ सकता है और आपके लाइफ में धन की कमी बन सकती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार मुख्य द्वार को हमेशा स्वच्छ और व्यवस्थित रखा जाना चाहिए, जिससे घर में सुख-समृद्धि और लक्ष्मी का वास बना रहे.

राहु और मुख्य द्वार का संबंध
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर राहु का वास होता है और यह स्थान घर की ऊर्जा का प्रवेशद्वार माना जाता है. इसलिए राहु ग्रह की ऊर्जा को संतुलित करना बेहद जरूरी होता है. इसलिए अगर हम मुख्य द्वार को स्वच्छ और व्यवस्थित रखेंगे तो राहु की ऊर्जा सकारात्मक रूप से हमारे साथ काम करेगी और घर में समृद्धि, सुख-शांति और मानसिक शांति बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती पर करें ये रामबाण उपाय, जल्द प्रसन्न होंगे संकटमोचन, हर लेंगे सभी संकट!

घर में कहां रखें जूते-चप्पल
जूते-चप्पल को एक शू रैक में रखाजाना चाहिए. यह शू रैक घर के मुख्य स्थान से दूर और ऐसी जगह पर रखें, जो कि आसानी से ना दिखाई दे और यह स्थान घर के प्रवेश द्वार के पास, लेकिन थोड़ा छिपा हुआ होना चाहिए. जिससे की नकारात्मक ऊर्जा घर के भीतर प्रवेश न कर सके और घर का वास्तु ठीक बना रहे. अगर सुव्यवस्थित तरीके से जूते-चप्पल को सही स्थान पर रखने से न केवल घर में शांति बनी रहती है बल्कि यह घर की समृद्धि और सुख-शांति में भी योगदान करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version