Home Dharma vastu tips keep broom and these 4 things in south direction in...

vastu tips keep broom and these 4 things in south direction in house / घर की दक्षिण दिशा में झाड़ू सहित रख दें ये 4 चीजें, आकस्मिक धन लाभ के बनेंगे योग!

0


Last Updated:

वास्तुशास्त्र के अनुसार, जिस प्रकार चारों दिशाएं महत्व रखती है उतनी ही दक्षिण दिशा भी बहुत महत्व रखती. अगर चीजों को व्यवस्थित रखा जाए तो जीवन में खुशहाली आ सकती है और वह एक सुखी जीवन जी सकता है.है.

घर की दक्षिण दिशा में झाड़ सहित रख दें ये 4 चीजें, धन लाभ के बनेंगे योग!

घर की दक्षिण दिशा में झाडू सहित रख दें ये 4 चीजें, आकस्मिक धनलाभ के बनेंगे योग

हाइलाइट्स

  • झाड़ू को दक्षिण दिशा में रखने से धन की स्थिरता बनी रहती है.
  • पलंग का सिरहाना दक्षिण दिशा में रखने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है.
  • जेड प्लांट को दक्षिण दिशा में रखने से घर में धन और समृद्धि आती है.

Vastu Tips: वास्तुशास्त्र में दिशाओं व ऊर्जाओं का बहुत अधिक महत्व होता है. घर में कौन सी वस्तु कहां और कैसे रखनी है इस बात पर भी बहुत जोर दिया जाता है, क्योंकि वास्तु के अनुसार, सही दिशा और स्थान पर रखी चीजों का हमारे जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और गलत दिशा में रखी चीजें हमें नकारात्मक प्रभाव डालती हैं. ऐसे में वास्तु सलाह के हिसाब से अगर चीजों को व्यवस्थित रखा जाए तो जीवन में खुशहाली आ सकती है और वह एक सुखी जीवन जी सकता है.

हालांकि, जिस प्रकार चारों दिशाएं महत्व रखती है उतनी ही दक्षिण दिशा भी बहुत महत्व रखती है. लेकिन दक्षिण दिशा में चीजों को बहुत सोच-समझकर रखना चाहिए. क्योंकि दक्षिण दिशा में यम की दिशा मानी जाती है. लेकिन इस दिशा में शुभ चीजों को रखने से जीवन में खुशहाली भी आ सकती है. तो आइए ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी के अनुसार जानते हैं दक्षिण दिशा में किन-किन चीजों का रखना शुभ माना जाता है.

झाड़ू
झाड़ू सिर्फ घर की सफाई के लिए नहीं बल्कि मां लक्ष्मी को आमंत्रित करने का तरीका भी मानी जाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर झाड़ू को दक्षिण दिशा में रखा जाए तो यह धन की स्थिरता बनी रहती है और आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं.

य़ह भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर करने जा रहे गृह प्रवेश, तो पहले जान लें नियम, वरना हो सकती हैं परेशानियां

पलंग
वास्तु के अनुसार पलंग का सिरहाना दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए. इससे पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता बनी रहती है और घर का माहौल शांतिपूर्ण रहता है. अगर आपके वैवाहिक जीवन में कोई भी कठिनाई है तो इस उपाय को करने से आपको लाभ मिल सकता है.

कीमती सामान
आपके सोना-चांदी या पैसा आदि अन्य कीमती सामान अगर दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखते हैं तो ये सुरक्षित रहती हैं और लंबे समय तक बनी रहती हैं, क्योंकि यह दिशा धन-संचय के लिए काफी अच्छी मानी जती है. वैसे तो शास्त्रों में लक्ष्मी को अस्थिर बताया है लेकिन इस उपाय को करने से आप पैसों की बचत करने में सफल हो सकते हैं.

पूर्वजों की तस्वीर
अगर आप घर में पितरों की तस्वीर लगाने का सोच रहे हैं तो इसे अपने घर की दक्षिण दिशा में लगाएं. यह दिश काफी श्रेष्ठ मानी जाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यह यम और पितरों की दिशा है और यहां तस्वीरें लगाने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

यह भी पढ़ें- Astro Tips: ये 5 संकेत दिखने पर हो जाएं सावधान, माता लक्ष्मी हैं आपसे नाराज, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

जेड प्लांट
आजकल लगभग हर घर में सजावटी पौधों का उपयोग किया जाता है. वहीं इनमें सबसे ज्यादा जो उपयोग में लिया जाने वाला पौधा है वो जेड प्लांट माना गया है. वास्तुशास्त्र के अनुसार, अगर इसे दक्षिण दिशा में रखा जाए तो यह घर में धन और समृद्धि लाने में सहायक होता है. इसे घर में रखने पर व्यक्ति के घर में खुशहाली भी आती है.

homedharm

घर की दक्षिण दिशा में झाड़ सहित रख दें ये 4 चीजें, धन लाभ के बनेंगे योग!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version