Home Dharma Vivah Shubh Muhurt: नवंबर से जुलाई तक 45 शादी के शुभ मुहूर्त,...

Vivah Shubh Muhurt: नवंबर से जुलाई तक 45 शादी के शुभ मुहूर्त, जानें किस महीने में कितनी तारीख

0


पूर्णिया. शादी दो आत्माओं का मिलन होता है. शुभ मुहूर्त में की गई शादियों को अक्सर खुशी और सुखमय का प्रतीक माना जाता है. शुभ मुहूर्त में की गई शादियां के रिश्ते काफी मजबूत माने जाते हैं. वहीं मिथिला पंचांग के अनुसार नवंबर से लेकर जुलाई तक कुल 45 दिन शादी के शुभ मुहूर्त हैं.

वहीं, जानकारी देते हुए पूर्णिया के पंडित मनोतपल झा बताते हैं कि मिथिला पंचांग के अनुसार नवंबर महीने से लेकर जुलाई महीने तक कुल 45 शादी के शुभ मुहूर्त हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि शादी दो आत्माओं का मिलन होता है. ऐसे में हर माता-पिता अपने बच्चों की शादी शुभ मुहूर्त पर ही करते हैं. शुभ मुहूर्त पर शादी करने से लोगों का दांपत्य जीवन खुशहाल और सुखमय होता है.

किस महीने में कितने शुभ मुहूर्त जानें यहां डिटेल्स..
मिथिला पंचांग के अनुसार नवंबर महीने में कुल 7 दिन है. 20, 21, 23, 24, 26, 27 और 30 को है. जबकि दिसंबर महीने में कुल 3 शुभ मुहूर्त हैं 1,4 और 5. वहीं जनवरी के महीने में 1 शुभ मुहूर्त है सिर्फ 29 तारीख को है. वहीं फरवरी महीने में कुल 9 शुभ मुहूर्त है, जिसमे 5,6, 8,15,19, 20 ,22 ,25 और 26 तारीख है. मार्च के महीने में कुल 4 शुभ मुहूर्त हैं 4, 9, 11 और 13 तारीख है. जबकि अप्रैल के महीने में कुल 4 शुभ मुहूर्त हैं 17, 20, 26 और 30 तारीख है. मई के महीने में कुल 5 शुभ मुहूर्त हैं 1, 6, 8,10 और 13 तारीख है. जबकि जून के महीने में कुल 6 शुभ मुहूर्त हैं 19, 24, 25, 26, 28 और 29 तारीख है. जबकि जुलाई के महीने में कुल 6 शुभ मुहूर्त हैं 1, 2, 3, 6, 9 और 12 तारीख है. इन सभी शुभ मुहूर्त में कोई भी माता-पिता अपने बच्चों का शादी विवाह कर सकते हैं. जिसका अच्छा परिणाम मिलेगा और दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version