Home Food आज तक नहीं खाया होगा ऐसा पिज्जा, चख लिया तो भूल नहीं...

आज तक नहीं खाया होगा ऐसा पिज्जा, चख लिया तो भूल नहीं पाएंगे स्वाद! दाम केवल 70 रुपये

0


Last Updated:

Best Pizza In Town: जेब में कम से कम 200-250 रुपये हों तभी पिज्जा खाने की इच्छा पूरी हो सकती है. लेकिन शहर में एक ऐसी दुकान है जिसने इस समस्या का समाधान निकाल दिया है. यहां केवल 70 रुपये में बहुत ही लजीज पिज्जा…और पढ़ें

X

देवरिया में सबसे सस्ता और स्वादिष्ट पिज्जा की दुकान!

हाइलाइट्स

  • देवरिया में 70 रुपये में लजीज पिज्जा मिलता है.
  • डब्लू श्री पिज्जा युवाओं और परिवारों में लोकप्रिय है.
  • कम कीमत में भी स्वाद से समझौता नहीं.

Best Pizza In Town: देवरिया के हनुमान मंदिर चौक पर बने डब्लू श्री पिज्जा को खुले हुए एक साल पूरा हो चुका है. जब इसके मालिक डब्लू ने इस छोटे से पिज्जा स्टॉल की शुरुआत की थी, तब शायद ही किसी ने कल्पना की होगी कि यह जगह इतनी कम समय में शहर के युवाओं और परिवारों के बीच एक लोकप्रिय ब्रांड बन जाएगी. मात्र ₹70 से शुरू होने वाले स्वादिष्ट पिज्जा ने हर वर्ग के दिल में खास जगह बना ली है.

संघर्ष से सफलता की ओर
डब्लू पहले किसी अन्य व्यवसाय में हाथ आज़मा चुके थे, लेकिन वहां उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा. जहां अधिकतर लोग हार मान लेते हैं, वहीं डब्लू ने अपनी गलतियों से सीख ली और नए जोश के साथ डब्लू श्री पिज्जा की नींव रखी. आज उनकी मेहनत रंग लाई है. इस स्टॉल के अलावा उनकी तीन और दुकानें भी सफलतापूर्वक चल रही हैं.

स्वाद, जिसने दिल जीत लिया
शुरुआत में लोगों को संदेह था कि सड़क किनारे बना पिज्जा उतना स्वादिष्ट कैसे हो सकता है. लेकिन जिसने एक बार डब्लू श्री पिज्जा का स्वाद चखा, वह दोबारा ज़रूर लौटा. स्थानीय ग्राहक रोहित कहते हैं, “मैंने कई जगह पिज्जा खाया है, लेकिन डब्लू श्री पिज्जा का स्वाद अलग ही है. इसका कुरकुरा बेस और ताज़ी चीज़ व मसाले इसे खास बनाते हैं.”

पहले जाना पड़ता था होटल
वहीं कॉलेज स्टूडेंट नेहा का कहना है, “पहले पिज़्ज़ा के लिए होटल जाना पड़ता था, वहां पिज्जा महंगा, समय लेने वाला होता था और वहां का माहौल भी थोड़ा औपचारिक होता था. लेकिन अब हम बिना किसी झिझक के, सस्ते दामों में, बेहतरीन पिज्जा का मज़ा यहां पर ले सकते हैं!”

तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता
एक साल के भीतर ही यह स्टॉल इतना प्रसिद्ध हो चुका है कि हर शाम यहां ग्राहकों की लंबी कतार लगती है. डब्लू का सपना है कि आने वाले सालों में वे इस स्टॉल को एक ब्रांड के रूप में विकसित करें और देवरिया के अन्य हिस्सों में इसकी ब्रांच खोलें. उनकी सफलता की कहानी बताती है कि अगर इरादे मजबूत हों तो सपने जरूर साकार होते हैं.

homelifestyle

नहीं खाया होगा ऐसा पिज्जा, चख लिया तो भूल नहीं पाएंगे स्वाद! दाम केवल 70 रुपये


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-pizza-only-in-70-rupees-best-in-taste-students-love-this-street-shop-w-shri-stall-local18-9150540.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version