Home Food गर्मियों में आ रहे हैं जयपुर घूमने तो इस जगह पर ले...

गर्मियों में आ रहे हैं जयपुर घूमने तो इस जगह पर ले वर्षों पुराने जायके का स्वाद, देखें लोकेशन

0


गर्मियों का सीजन चल रहा हैं और गर्मियों में पर्यटक जयपुर घूमने सबसे ज्यादा आते हैं. जयपुर घूमने आने वाले पर्यटक जयपुर में कही भी घूमने आए पर वह जयपुर के जायके का स्वाद जरूर लेते हैं. ऐसे ही जयपुर का मसाला चौक फूड चौपाटी जहां लोग जयपुर के फैमस फूड का आंनद लेने के लिए पहुंचते हैं.

जयपुर का मसाला चौक जो जयपुर का सबसे शानदार फ़ूड कोर्ट हैं. जहां की 30 दुकानों पर सुबह से शाम तक लोग चटपटे खाने के स्वाद के लिए लोगों की खूब भीड़ उमड़ती हैं. जयपुर के रामनिवास बाग में अल्बर्ट हॉल के पास स्थित मसाला चौक विशेष रूप से पर्यटकों के लिए ही तैयार की गई चौपाटी हैं. जहां टूरिस्टों के अलावा यहां स्थानीय लोगों की जयपुर के जायके का स्वाद लेने दूर-दूर से आते हैं. जयपुर में अलग-अलग जगहों और पुराने बाजार में वर्षों पुराने जायके को लोग सबसे ज्यादा पंसद करते हैं, इसलिए उनके लिए जयपुर का मसाला चौक सबसे बेहतरीन फूड कोर्ट हैं.

एक ही जगह पर जयपुर का फेमस स्वाद
जयपुर का मसाला चौक जयपुर का एक ऐसा फूड कोर्ट हैं. जहां जयपुर की 100 साल पुरानी दुकानों का फेमस फ़ूड एक ही जगह पर मिलता हैं. यहां के स्थानीय दुकानदार बताते हैं की मसाला चौक जयपुर का सबसे अच्छा फ़ूड जोन है.जहां लोगों को जयपुर का स्वाद एक ही जगह पर मिल जाता हैं. इसलिए लोगों को अलग-अलग जगहों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. यहां जयपुर की सभी फेमस दुकानों की सभी स्टॉल हैं.

स्वाद के लिए फेमस
जहां वैसा ही जायका मिलता हैं.जिस स्वाद के लिए फेमस हैं, मसाला चौक पर जयपुर की प्रसिद्ध दुकानों में सम्राट भोजनालय, रामा कृष्णा कलकती चाट, गोपाल सिंह पतासी भंडार, शंकर समोसा, सेठानी का ढाबा, रमन दोसावाला,श्री झरखन नाथ पोहा और चाट, ब्रजवासी फालूदा, पवन राजस्थानी व्यंजन, हाउस ऑन फायर, जयपुरी चटकारा, महावीर राबड़ी भंडार, गुलाब जी की चाय से लेकर यहां की फेमस चाट, जलेबी, समोसा,पानी पुरी, सैंडविच, रबड़ी और पाव भाजी, बर्गर, पिज्जा, चाऊमीन, मोमोज, मंचुरियन, कचोरी जैसे ठेरों स्वादिष्ट व्यंजनों का आंनद लोग एक ही जगह पर ले सकते हैं.

पर्यटकों की पहली पंसद बन गया है मसाला चौक
मसाला चौक चौपाटी जयपुर में घूमने आने वाले पर्यटकों की पहली पंसद बना गया है. जयपुर का मसाला चौक पर्यटक जयपुर में कहीं भी घूमने आए. लेकिन वह स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए एक बार मसाला चौक जरूर आते हैं. मसाला चौक मे गर्मियों के लिए बड़े कूलर हर समय चलते रहते हैं जिससे गर्मियों में लोगों को राहत मिलती हैं. इसके अलावा चौक में खाने के साथ साथ बैठने, शोचालय और वाहन पार्किंग जैसी सभी बेहतरीन सुविधाएं हैं. मसाला चौक में प्रवेश के लिए 10 रुपये की एंट्री फीस लगती है और मसाला चौक सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-you-can-get-a-unique-taste-of-delicious-flavours-at-one-place-food-lovers-gather-here-in-summers-local18-9151029.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version