Home Food कमाल की है चाय की यह चलती-फिरती दुकान, स्वाद के नेता से...

कमाल की है चाय की यह चलती-फिरती दुकान, स्वाद के नेता से लेकर अफसर तक हैं दीवाने

0


Last Updated:

Jaunpr Famous Lemon Tea Shop: इस अनोखी चाय की दुकान की सफलता की सबसे बड़ी वजह इसका बिजनेस मॉडल है. इसमें दुकान का किराया, बिजली-पानी का खर्च और अन्य बड़े निवेश की जरूरत नहीं पड़ती. बस एक केतली और हीटर और अच्छी …और पढ़ें

X

जौनपुर कलेक्ट्रेट में चलती फिरती चाय की दुकान

हाइलाइट्स

  • जौनपुर की चलती-फिरती नींबू चाय दुकान लोकप्रिय.
  • कम निवेश में बड़ा मुनाफा, बिना स्थायी दुकान के.
  • अधिकारियों और नेताओं में चाय की दीवानगी.

जौनपुर: कलेक्ट्रेट जैसे सरकारी दफ्तरों के बाहर चाय की दुकानें आम बात है, लेकिन अगर वही दुकान चलती-फिरती हो और उसकी चाय के दीवाने अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक हों, तो वह खबर बन जाती है. शहर के कलेक्ट्रेट परिसर में एक ऐसी ही अनोखी नींबू चाय की दुकान चर्चा का विषय बनी हुई है. यह कोई आम दुकान नहीं, बल्कि चलती फिरती टी स्टॉल है, जो रोज़ाना अपने तय रूट पर घूमती है और अपने खास स्वाद से लोगों को दीवाना बना रही है.

बिना स्थायी दुकान के बड़ा मुनाफा

इस चलती-फिरती चाय की दुकान की खासियत यह है कि इसे किसी स्थायी जगह की जरूरत नहीं पड़ती. मालिक इसे पैदल ही लेकर चलते हैं और जहां भी भीड़ होती है, वहीं ठहरकर चाय बेचते हैं. खास बात यह है कि इस चाय में अलग-अलग स्वाद और ताजगी का मेल होता है, जिससे अधिकारी, वकील, कर्मचारी और यहां तक कि नेता भी इसे पसंद करने लगे हैं.

इस अनोखी दुकान को चलाने वाले व्यक्ति का कहना है कि उन्होंने यह काम 4 साल पहले शुरू किया था, लेकिन अब यह उनके लिए अच्छा-खासा लाभदायक व्यवसाय बन गया है. कम निवेश और कम मेहनत में अच्छी कमाई होने के कारण यह मॉडल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

नींबू चाय की खासियत

इस चाय की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरह प्राकृतिक और ताजगी भरी होती है। इसमें नींबू, शहद, पुदीना और अदरक का सही मिश्रण होता है, जो न केवल स्वादिष्ट बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. यही वजह है कि कलेक्ट्रेट में काम करने वाले अधिकारी, कर्मचारी और यहां तक कि राजनेता भी इसका आनंद लेने से खुद को रोक नहीं पाते.

नेता और अफसर भी हैं इसके दीवाने

हर सुबह और दोपहर के समय, जब सरकारी दफ्तरों में चहल-पहल बढ़ जाती है, तब यह नींबू चाय की दुकान अपनी जगह बना चुकी होती है. कई बार देखा गया है कि जिले के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय नेता भी इस चाय का आनंद लेते हैं. कुछ तो इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना चुके हैं.

छोटे निवेश में बड़ा फायदा

इस अनोखी चाय की दुकान की सफलता की सबसे बड़ी वजह इसका बिजनेस मॉडल है. इसमें दुकान का किराया, बिजली-पानी का खर्च और अन्य बड़े निवेश की जरूरत नहीं पड़ती. बस एक केतली और हीटर और अच्छी क्वालिटी की सामग्री—यही इसकी सफलता का मंत्र है. यही कारण है कि यह छोटा सा काम बड़े मुनाफे में बदल गया है. आने वाले समय में यह चलती-फिरती दुकान और भी चर्चित हो सकती है, क्योंकि इसकी ताजगी और अनोखा स्वाद इसे बाकी चाय की दुकानों से अलग बनाता है.

homelifestyle

कमाल की है चाय की यह चलती-फिरती दुकान, स्वाद के नेता से लेकर अफसर तक हैं मुरीद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-leader-and-officer-crazy-about-the-taste-of-lemon-tea-shop-in-jaunpur-collectorate-local18-9065422.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version