Last Updated:
Rampur Fish Tikka: रामपुर में यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग सिर्फ इस फिश टिक्का का स्वाद चखने आते है. इस डिश को एक बार खाने के बाद लोग बार-बार इसके स्वाद का आनंद लेना चाहते है. यह डिश जितनी खास सुनने में लगती…और पढ़ें
यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग सिर्फ इस फिश टिक्का का स्वाद चखने आते है. इस डिश को एक बार खाने के बाद लोग बार-बार इसके स्वाद का आनंद लेना चाहते है. यह डिश जितनी खास सुनने में लगती है, बनाने में भी उतनी ही आसान है.
इसके बाद इस पेस्ट में फिश फिलेट्स डालकर दोनों तरफ से अच्छे से कोट किया जाता है. यही प्रोसेस इस डिश का असली स्वाद तय करता है. मैरिनेट की हुई मछली को ढककर करीब 1 घंटे के लिए फ्रिज में रखा जाता है, ताकि मसाले अच्छी तरह से अंदर तक समा जाएं.
गरमा-गरम फिश टिक्का को सीधे कोयले से उतारकर प्लेट में सजाया जाता है. इसके साथ खास हरी चटनी और प्याज़ के लच्छे परोसे जाते है. खाने वालों का कहना है कि हरी चटनी के बिना इस डिश का मजा अधूरा है. चटनी में पुदीना, धनिया, हरी मिर्च और नींबू का रस मिलाकर ऐसा स्वाद तैयार होता है जो फिश के साथ कमाल का कॉम्बिनेशन बनाता है.
फिश टिक्का की डिमांड इतनी ज्यादा है कि लोग सीजन के बाहर भी इसे ऑर्डर करते है. यहां इसकी एक फूल प्लेट 500 रुपये की मिलती है. मुन्ने भाई बताते है कि दाम थोड़ा ज्यादा है. लेकिन इसका जायका खाने वाले को पूरी तरह संतुष्ट कर देता है. आमतौर पर फिश का सीजन ठंड के दिनों में माना जाता है, लेकिन जायका दरबार में इसका स्वाद सालभर मिलता है. यहां के कुक इस तरह से मछली को तैयार करते है कि उसका स्वाद हमेशा ताज़ा और लाजवाब लगे.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-this-fish-tikka-is-prepared-in-a-desi-style-on-a-slow-flame-of-coal-people-are-crazy-about-the-taste-local18-ws-d-9554750.html