Home Astrology नया झाड़ू लाए है? जानें वो खास बातें जो मां लक्ष्मी को...

नया झाड़ू लाए है? जानें वो खास बातें जो मां लक्ष्मी को करती हैं प्रसन्न, जानें रख-रखाव के रहस्य

0


Last Updated:

वास्तु शास्त्र के अनुसार झाडू सिर्फ सफाई का साधन नहीं बल्कि घर में पॉजिटिविटी और समृद्धि लाने का प्रतीक भी है. यह घर से गंदगी और निगेटिव ऊर्जा को हटाकर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करती है. नया झाडू लाने के बाद कुछ विशेष काम करने से मां लक्ष्मी जल्दी खुश होती हैं. आइए विस्तार से जानते है इस बारें में…

वास्तु शास्त्र में झाडू को केवल साफ-सफाई का साधन नहीं बल्कि पॉजिटिविटी और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. झाडू घर से गंदगी हटाकर निगेटिविटी को खत्म करती है. इस वजह से यह मां लक्ष्मी को प्रिय है. नया झाडू लाने के बाद कुछ काम ऐसे हैं, जिन्हें करने से मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न होती हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार नया झाडू खरीदने के लिए शुभ समय का चयन करना चाहिए. माह के पहले सप्ताह या गुरुवार और शुक्रवार जैसे दिन इसे खरीदने के लिए बहुत शुभ माने जाते हैं.

झाडू खरीदते समय इसे सम्मान के साथ लाना चाहिए और इसे कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए. इसे हमेशा साफ और ऊंचे स्थान पर रखा जाना चाहिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बना रहता है.

नया झाडू घर लाने के बाद इसे मां लक्ष्मी का प्रतीक मानकर पूजा की जा सकती है. इसे साफ पानी से धोकर हल्दी और कुमकुम से तिलक लगाएं. ऐसा करने से घर में धन-दौलत की वृद्धि होती है. पूजा के बाद झाडू को सही स्थान पर रखना चाहिए.

झाडू को रसोईघर या पूजा घर में नहीं रखना चाहिए क्योंकि वहां से यह लोगों की नजरों में आता है, जो अशुभ माना जाता है. इसे उल्टा रखने से बचना चाहिए, क्योंकि यह दुख का कारण बन सकता है. टूटे-फूटे झाडू का इस्तेमाल करने से भी बचें.

झाडू को कभी भी खड़ा करके घर में नहीं रखना चाहिए और एक से ज्यादा झाडू रखने से बचना चाहिए. टूटी-फूटी झाडू का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए. रात के समय झाडू लगाना वर्जित माना जाता है.

homeastro

झाड़ू से बदलें घर की ऊर्जा और बढ़ाएं समृद्धि, जानिए रख-रखाव के तरीके


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-vastu-shastra-broom-worship-method-reveals-secret-of-wealth-prosperity-know-tips-jhadu-rakhne-ka-sahi-tarika-kab-khareede-local18-photogallery-ws-kl-9555631.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version