Home Food गिरिडीह के इस मोमो स्टाॅल पर ऐसा क्या खास है भाई? जो...

गिरिडीह के इस मोमो स्टाॅल पर ऐसा क्या खास है भाई? जो भी आता यही कहता- बाबा मोमो स्टाॅल चलो!

0


Last Updated:

Giridih local Street Food: गिरिडीह के गांधी चौक पर बाबा मोमो स्टॉल अपने लाजवाब स्वाद के लिए मशहूर है. यहां वेज और चिकन मोमो के साथ पांच तरह की चटनी मिलती है. स्टॉल के मालिक राजन रवानी पिछले तीन साल से इसे चला र…और पढ़ें

X

Momo lover

हाइलाइट्स

  • गिरिडीह के गांधी चौक पर बाबा मोमो स्टॉल मशहूर है.
  • यहां 5 तरह की चटनी के साथ मोमो सर्व किए जाते हैं.
  • स्टीम और फ्राई मोमो की कीमत समान है.

गिरिडीह. भारत में स्ट्रीट फूड काफी फेमस है और लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. गिरिडीह में भी कई तरह के स्ट्रीट फूड मिलते हैं, जो बेहद टेस्टी होते हैं. लेकिन इन दिनों मोमो को गिरिडीह में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. यह हर उम्र के लोगों को भा रहा है. अब शहर में कई तरह के मोमो उपलब्ध हैं, जो लोगों को लुभा रहे हैं.

गांधी चौक पर फेमस हुआ मोमो स्टॉल
गिरिडीह के गांधी चौक के पास एक मोमो स्टॉल लगाया जाता है, जो अपने लाजवाब स्वाद के लिए मशहूर है. यहां इतनी भीड़ लगती है कि लोग दूर-दूर से मोमो खाने आते हैं. इस स्टॉल पर दो तरह के मोमो उपलब्ध हैं – वेज और नॉन-वेज. अगर कीमत की बात करें तो वेज मोमो – 60 रुपए प्रति प्लेट (12 पीस), चिकन मोमो – 70 रुपए प्रति प्लेट, हाफ प्लेट – आधी कीमत पर उपलब्ध

यहां स्टीम और फ्राई मोमो दोनों की कीमत समान है. यानी स्टीम के दाम में ही फ्राई मोमो का मजा भी लिया जा सकता है.

पांच तरह की चटनी बनी खास पहचान
अमूमन मोमो के साथ 2 या 3 तरह की चटनी दी जाती है, लेकिन बाबा मोमो स्टॉल पर 5 तरह की चटनी मिलती है. इसमें रेड सॉस, धनिया की चटनी, बादाम और लहसुन की चटनी, मियोनी, टमाटर केचअप शामिल हैं.

तीन साल से चला रहे हैं स्टॉल
Bharat.one से बात करते हुए बाबा मोमो स्टॉल के मालिक राजन रवानी ने बताया कि वह पिछले तीन साल से इस स्टॉल को चला रहे हैं. वह हर दिन शाम 4:30 बजे से रात 10 बजे तक यहां मौजूद रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनके स्टॉल पर वेज और चिकन दोनों तरह के मोमो उपलब्ध हैं, जो ग्राहकों को काफी पसंद आते हैं.

homelifestyle

इस स्टाॅल पर ऐसा क्या खास है भाई? जो भी आता यही कहता- मोमो खाने यहीं चलो!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-best-momo-centre-fry-one-on-stem-rate-serve-with-5-type-of-sausage-know-the-details-local18-9114264.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version