Home Food गोमती नगर का नया फूड हब! मॉडल वेंडिंग जोन में क्यों उमड़...

गोमती नगर का नया फूड हब! मॉडल वेंडिंग जोन में क्यों उमड़ रही है भीड़?

0


Last Updated:


लखनऊ के गोमती नगर स्थित मॉडल वेंडिंग जोन एक सुव्यवस्थित और स्वच्छ फूड ज़ोन है, जहां फास्ट फूड से लेकर पारंपरिक व्यंजन तक उपलब्ध हैं. यह जगह कॉरपोरेट कर्मचारियों के लिए आदर्श बन चुकी है, जहां कम कीमत में बेहतर…और पढ़ें

X

मॉडल वेंडिंग जोन, लखनऊ 

लखनऊ- लखनऊ का सबसे प्रसिद्ध वेंडिंग जोन, मॉडल वेंडिंग जोन, अपने खूबसूरत निर्माण और बेहतरीन सुविधाओं के लिए जाना जाता है. यह गोमती नगर स्थित आईजीपी चौराहे के पास स्थित है और इसे हाल ही में नगर निगम लखनऊ द्वारा महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में विकसित किया गया है. इस वेंडिंग जोन को न केवल सुंदरता बल्कि सफाई और सुव्यवस्था के लिए भी सराहा जाता है.

खाने-पीने की हर चीज उपलब्ध
मॉडल वेंडिंग जोन में विभिन्न प्रकार के खाने-पीने के आइटम्स उपलब्ध हैं. यहां आपको फास्ट फूड से लेकर पारंपरिक व्यंजन तक सब कुछ मिलेगा, वह भी ताजा और गरमागरम. इस जगह की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि दिनभर लोगों की भीड़ लगी रहती है. यहां दुकानों को नगर निगम द्वारा आवंटित किया जाता है, जिससे बाजार में सुव्यवस्था बनी रहती है.

दफ्तरों के कर्मचारियों के लिए राहत
इस वेंडिंग जोन के आसपास कई कॉरपोरेट ऑफिस हैं, जिसके चलते यहां दिनभर कामकाजी लोगों की भीड़ बनी रहती है. पास के ऑफिस में काम करने वाले अपूर्व बताते हैं कि इस वेंडिंग जोन के बन जाने से उन्हें बड़ी राहत मिली है, क्योंकि अब उन्हें खाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता. वहीं, अस्मित, जो अक्सर दोपहर के नाश्ते के लिए यहां आते हैं, कहते हैं कि यहां खाने के सभी सामान कम कीमत में अच्छी गुणवत्ता के साथ उपलब्ध हैं.

स्वच्छता और सुव्यवस्था पर विशेष ध्यान
मॉडल वेंडिंग जोन में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है, जिससे यहां आने वाले ग्राहकों को एक स्वच्छ और आरामदायक माहौल मिलता है. नगर निगम द्वारा इसे सुव्यवस्थित और आकर्षक बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

मॉडल वेंडिंग जोन लखनऊ में स्वाद, सुविधा और सफाई का बेहतरीन मिश्रण है. यह कामकाजी लोगों के लिए एक आदर्श स्थान बन चुका है, जहां वे कम कीमत में बढ़िया भोजन का आनंद ले सकते हैं.

homelifestyle

गोमती नगर का नया फूड हब! मॉडल वेंडिंग जोन में क्यों उमड़ रही है भीड़?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-this-vending-zone-is-amazing-you-will-get-everything-to-eat-and-drink-local18-9077533.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version