Last Updated:
Green Chili Pickle Recipe: हरी मिर्च का अचार मसालेदार स्वाद के शौकीनों के लिए परफेक्ट है, इसे घर पर आसानी से बनाकर लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है, खाने का मजा दोगुना करता है.

सामग्री-
- 250 ग्राम हरी मिर्च (मध्यम या मोटी किस्म)
- 3 बड़े चम्मच सरसों के दाने
- 2 बड़े चम्मच सौंफ
- 1 छोटा चम्मच मेथी दाना
- ½ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 2 बड़े चम्मच नींबू का रस
- ½ कप सरसों का तेल
- स्वादानुसार नमक
हरी मिर्च को अच्छे से धोकर सूती कपड़े से पोंछ लें. ध्यान रहे कि मिर्च में बिल्कुल भी नमी न हो, वरना अचार जल्दी खराब हो सकता है. अब मिर्च को लंबाई में चीरा लगाएं लेकिन पूरी तरह से दो हिस्सों में न काटें.
मसाले भूनना और पीसना-
एक पैन में धीमी आंच पर सरसों, सौंफ और मेथी दाने को हल्का भूनें. जैसे ही खुशबू आने लगे, गैस बंद कर दें और इन्हें ठंडा होने के बाद मोटा-मोटा पीस लें.
अब इस पिसे हुए मसाले में हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें. नींबू का रस मिलाकर एक गाढ़ा मिश्रण तैयार करें.
चीरी हुई हरी मिर्च में तैयार मसाला सावधानी से भर दें. कोशिश करें कि मसाला अच्छी तरह अंदर तक भर जाए.
तेल की तैयारी-
सरसों के तेल को कढ़ाही में डालकर धुआं निकलने तक गर्म करें. गैस बंद कर दें और तेल को थोड़ा ठंडा होने दें.
अचार को ऐसे करें स्टोर-
भरवां मिर्च को एक साफ और सूखे कांच के जार में रखें. अब इन पर ठंडा हुआ सरसों का तेल डालें ताकि मिर्च पूरी तरह डूब जाएं. जार को अच्छी तरह बंद करें और 2-3 दिन किसी गर्म जगह पर रखें. रोजाना जार को हल्का हिला दें ताकि मसाला और तेल बराबर फैले. इस तरह आप इस अचार को आसानी से बना सकते हैं और हर खाने के स्वाद को इन्हेंस कर सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-homemade-green-chilli-pickle-recipe-how-to-make-spicy-masala-mirchi-achaar-in-minutes-to-enhance-every-meal-ws-el-9604483.html