Home Food दादी-नानी के नुस्खे से छूमंतर होगी पेट की समस्या, बस कीजिए छोटा...

दादी-नानी के नुस्खे से छूमंतर होगी पेट की समस्या, बस कीजिए छोटा सा यह उपाय, रहिए टेंशन फ्री

0


Last Updated:

पराठा, पूरी और तले हुए व्यंजन भारतीय खान-पान में खास स्थान रखता है. लेकिन कई बार यही स्वादिष्ट खाना पेट के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. इससे पेट भारी लगना, गैस, अपच और एसिडिटी जैसी समस्याएं होने लगती हैं. आज हम इनसे आसानी से छुटकारा पाने का उपाय जानेंगे.

बार-बार तला हुआ पदार्थ खा लेने से पाचन तंत्र पर असर पड़ता है. पेट में गैस की समस्या उत्पन्न हों जाती है. खाना भी सही से नहीं पचता है. इस कारण से शरीर आलसी हो जाता है और  सिरदर्द की भी होने लगता है.

अगर आप इन परेशानियों से दूर रहना चाहते हैं तो दादी-नानी का घरेलू उपाय कारगर है. खास तौर पर अजवायन और सौंठ का बना हुआ पेस्ट चूर्ण पेट के लिए रामबाण है. चलिए जानते हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है..?

अपच के लिए वैसे कई उपाय हैं, लेकिन दादी के नुस्खे भी काम कर जाएंगे. इसमें एक चम्मच अजवायन और आधा चम्मच सौंठ को पीसकर पेस्ट बना लें. इसे थोड़ा शहद मिलाकर सुबह और रात दो बार खाएं.

दिन भर में दो बार शहद के साथ अजवायन और सौंठ का सेवन से पाचन संबंधी समस्या दूर हो जाती हैं. साथ ही थकान कम करने में भी मददगार साबित होता है. इससे पेट हल्का महसूस होता है.

दादी नानी का ये घरेलू उपाय न ही सिर्फ राहत देता है, बल्कि लंबे समय तक पाचन तंत्र मजबूत बनाए रखता है. लगातार एक सप्ताह तक इसका सेवन करने से फर्क महसूस भी होने लगता है.

कब्ज आज की बड़ी समस्या में से है. ऐसी स्थिति है, जिसमें काफी तरह की परेशानी होती है. कब्ज के कारण पाचन क्रिया बिगड़ जाता है. सिरदर्द होना, गैस बनना, पेट में गैस बनना, भूख कम होना जैसी समस्याएं होना आम है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दादी-नानी के नुस्खे से छूमंतर होगी पेट की समस्या, बस कीजिए छोटा सा यह उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-health-tips-to-remove-acidity-or-indigestion-problems-get-it-soved-with-quick-tips-local18-ws-l-9824382.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version