Home Food नींबू और ग्रीन टी भूल जाएं… मार्केट में आई नई चाय, अनोखे...

नींबू और ग्रीन टी भूल जाएं… मार्केट में आई नई चाय, अनोखे स्वाद के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद!

0


Last Updated:

सनातनी के नाम से खोली गई चाय की दुकान पर गुड़ और कच्ची हल्दी से चाय बनाई जाती है. तांबे के बर्तन में बनने वाले चाय का टेस्ट बेहद लाजवाब रहता है. हेल्थ के लिए भी यह चाय बेहद फायदेमंद है.

X

गुड़ की चाय

हाइलाइट्स

  • मिर्जापुर में गुड़ और हल्दी की चाय की दुकान खुली.
  • तांबे के बर्तन में बनी चाय सेहत के लिए फायदेमंद.
  • मात्र 10 रुपये में गुड़ की चाय उपलब्ध.

मिर्जापुर : बाजार में अक्सर आपको चीनी से बनी चाय पिलाई जाती है. कहीं-कहीं पर नींबू से बने चाय पिलाई जाती है. मिर्जापुर जिले में पहली बार गुड़ से बनी चाय मिल रही है. सनातनी के नाम से खोली गई चाय की दुकान पर गुड़ और कच्ची हल्दी से चाय बनाई जाती है. तांबे के बर्तन में बनने वाले चाय का टेस्ट बेहद लाजवाब रहता है. हेल्थ के लिए भी यह चाय बेहद फायदेमंद है. गुड़ की चाय की पहली दुकान खुलने के बाद लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं.

मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल के सामने सनातनी आयुर्वेदिक चाय के नाम से दुकान खोली गई है. दुकानदार विद्या मौर्य भदोही के रहने वाले हैं. सनातनी चाय की दुकान पर चीनी का प्रयोग बिल्कुल नहीं होता है. चाय बनाने में गुड़ वाली चायपत्ती, कच्ची हल्दी व अदरक का प्रयोग किया जाता है. तांबे के पतीले में चाय को बनाया जाता है और कुल्लड़ में दिया जाता है. महज 10 रुपये में आप गुड़ की चाय पीकर रिफ्रेश हो जाएंगे. ब्लड शुगर के मरीज भी यह चाय पी सकते हैं.

नहीं है कोई साइड इफैक्ट : दुकानदार
दुकानदार विद्यासागर मौर्य ने बताया कि सनातनी दुकान पर चाय के साथ ही आगे लस्सी व अन्य गुड़ से बनी चीजें उपलब्ध कराई जाएगी. मिर्जापुर में यह पहली दुकान है, जहां पर गुण से बनी चाय मिल रही है. चाय में कच्ची हल्दी का इस्तेमाल करते हैं. चाय पीने से सेहत पर दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता है और गैस की भी दिक्कत नहीं होती है. मात्र 10 रुपये में मिलने वाली चाय सेहत के लिए भी फायदेमंद है.

आप भी जरूर लें टेस्ट
अनुज मौर्य ने बताया कि गुण से बनी चाय का स्वाद बढ़िया होता है. चीनी की चाय और गुण की चाय में फर्क नहीं समझ में आएगा. हम लोग चाय में हल्दी भी इस्तेमाल करते हैं. चाय पीने के बाद गले की खराश भी खत्म हो जाती है. ब्लड शुगर वाले भी इसका चाय पी सकते हैं.

homelifestyle

नींबू और ग्रीन टी भूल जाएं… मार्केट में आई नई चाय, सेहत के लिए भी फायदेमंद!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-here-you-can-get-turmeric-tea-with-good-quality-its-taste-is-unique-and-it-is-also-beneficial-for-health-local18-9098027.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version