Agency:Bharat.one Jharkhand
Last Updated:
Jamshedpur News: अगर आप भी खाने के शौकिन हैं, तो जमशेदपुर का यह नाश्ता कॉर्नर अपनी लाजवाब स्वाद के लिए पूरे जिले में फेसम है. यहां के किफायती दाम और ताजगी से भरपूर नाश्ता लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
Food
हाइलाइट्स
- जमशेदपुर का रामधनु नाश्ता कॉर्नर मशहूर है।
- पूरी-सब्जी और जलेबी के लिए लंबी कतार लगती है।
- 20 रुपए में चार पूरियों के साथ स्वादिष्ट सब्जी मिलती है।
जमशेदपुर. अगर आप जमशेदपुर के रहने वाले हैं और खाने-पीने के शौकीन हैं, तो आपने कभी न कभी रामधनु नाश्ता कॉर्नर का स्वाद जरूर चखा होगा. जेल चौक के समीप स्थित यह नाश्ते की दुकान अपनी गरमा-गरम पूरी-सब्जी और जलेबी के लिए पूरे शहर में मशहूर है. यहां सुबह-सुबह नाश्ता करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है. लोगों का कहना है कि यहां का स्वाद इतना लाजवाब है कि एक बार खाने के बाद बार-बार आने का मन करता है.
हर सुबह उठती है स्वाद की महक
सुबह 6:00 बजे से ही यहां गरमागरम पूरियां तलनी शुरू हो जाती हैं. पूरियों के साथ परोसी जाने वाली सब्जी का स्वाद इतना जबरदस्त होता है कि ग्राहक बिना दोबारा लिए नहीं रह पाते. 20 रुपए में चार पूरियों के साथ स्वादिष्ट सब्जी परोसी जाती है, जो पेट और मन दोनों को तृप्त कर देती है. यहां के कारीगरों के हाथ कभी नहीं रुकते, क्योंकि ग्राहकों की लंबी कतार हमेशा बनी रहती है.
स्वादिष्ट व्यंजनों की भरमार
रामधनु नाश्ता कॉर्नर केवल पूरी-सब्जी तक ही सीमित नहीं है. यहां आपको समोसा, आलू चाप, ब्रेड चोप, प्याजी कचौड़ी, लौंग लता, जलेबी, बालूशाही, गाजा और गुलाब जामुन भी मिलते हैं. यह सभी स्वादिष्ट व्यंजन मात्र 10 रुपए प्रति पीस में उपलब्ध हैं. गरमागरम नाश्ता और किफायती दाम इसे खास बनाते हैं.
ग्राहकों की पसंदीदा जगह
यहां नाश्ता करने आए सुरेश जी बताते हैं कि वह ऑफिस जाने से पहले हर दिन यहीं नाश्ता करना पसंद करते हैं. वहीं राकेश जी का कहना है कि वह अपनी छुट्टियों में यहां जरूर आते हैं, क्योंकि इस स्वाद की बराबरी घर में भी नहीं हो सकती.
साफ-सफाई और ताज़गी का खास ध्यान
इस दुकान की खास बात यह है कि यहां पूरी साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है. हर व्यंजन ताज़ा और शुद्ध तेल में बनाया जाता है. ग्राहकों के सामने गरमागरम नाश्ता तैयार होता देख उनका विश्वास और भी बढ़ जाता है.
रामधनु नाश्ता कॉर्नर न केवल जमशेदपुर के लोगों के लिए बल्कि बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए भी एक स्वादिष्ट ठिकाना है. अगर आप कभी जमशेदपुर आएं, तो यहां के खास पूरी-सब्जी और जलेबी का आनंद लेना न भूलें. यकीन मानिए, यह स्वाद आपको हमेशा याद रहेगा!
Jamshedpur,Purbi Singhbhum,Jharkhand
February 09, 2025, 11:58 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-hot-puri-vegetable-and-jalebi-at-ramdhanu-breakfast-corner-jamshedpur-jharkhand-special-for-food-lovers-local18-9019124.html