Last Updated:
बरेली के चौकी चौराहा पर पिछले 2 सालों से एक स्टॉल पर बिहारी लिट्टी चोखा मिल रहा है. शाम 5 बजे से रात 10:30 बजे तक खुले इस स्टॉल पर ₹60 में लिट्टी चोखा मिलता है.
लिट्टी चोखा
हाइलाइट्स
- बरेली में चौकी चौराहा पर लिट्टी चोखा का स्टॉल.
- शाम 5 बजे से रात 10:30 बजे तक खुला रहता है.
- ₹60 में लहसुन, प्याज, टमाटर की चटनी के साथ मिलता है.
बरेली: अब आप बिहार की मशहूर डिश लिट्टी चोखा का स्वाद भी चख सकते हैं! चौकी चौराहा पर गुरुद्वारे के पास पिछले 2 सालों से एक स्टॉल लग रहा है जहां आपको बिहारी मसालों से भरपूर लिट्टी चोखा मिल जाएगा.
मां से बनाना सीखा लिट्टी चोखा
शाम 5 बजे से रात 10:30 बजे तक खुले इस स्टॉल पर आपको ₹60 में दो तरह के लिट्टी चोखा मिलेंगे. लहसुन, प्याज और टमाटर की चटनी के साथ इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है. स्टॉल चलाने वाली महिला ने Bharat.one को बताया कि उन्हें लिट्टी चोखा बनाना उनकी माँ से सीखा था, जिन्होंने ये कला अपनी पड़ोसी से सीखी थी. उन्होंने बताया कि लिट्टी बनाने के लिए चने के सत्तू को खास मसालों के साथ पीसकर आटे में भरकर बनाया जाता है.
लोगों ने क्या कहा लिट्टी चोखा पर
बरेली वालों को ये बिहारी लिट्टी चोखा बहुत पसंद आ रहा है. यहां लिट्टी चोखा खाने आने वाले ग्राहकों ने बताया कि उन्हें यहां का लिट्टी चोखा बहुत पसंद है और उसमें बिलकुल बिहार जैसा स्वाद मिलता है.
Bareilly,Uttar Pradesh
February 28, 2025, 18:32 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-now-you-can-taste-bihars-famous-dish-litti-chokha-in-bareilly-also-this-stall-is-being-run-by-yadav-ji-in-bareilly-litti-looks-like-chokha-for-those-who-eat-it-long-line-2-local18-ws-d-9048190.html