Last Updated:
Nenua ki sabzi: नेनुआ को घिरा भी कहते हैं. इसकी सब्जी पौष्टिक तत्वों से भरपूर और खाने में काफी स्वादिष्ट होती है. हालांकि, कई लोगों को इसे छीलना कठिन काम लगता है. मगर इसके फायदे भी कम नहीं है.
हरी सब्जियों में नेनुआ को काफी बेहतरीन और लाभदायक सब्जी माना जाता है. अलग-अलग इलाकों में इसे अलग नाम से भी जानते हैं. इस सब्जी को कई लोगों को छीलने में दिक्कत होती है. आज हम आपको ऐसे हैक्स बताने जा रहे है. नेनुआ को घिरा भी कहते हैं. इसकी सब्जी पौष्टिक तत्वों से भरपूर और खाने में काफी स्वादिष्ट होती है. हालांकि, कई लोगों को इसे छीलना कठिन काम लगता है.
ऐसे में नेनुआ छीलने से पहले हर नेनुआ को बीच से दो भागों में तोड़ दें या काट दें. कटे हुए भाग से नेनुआ को अपनी तरफ छीलें. इससे नेनुआ आसानी से छिल जाएगा और ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. छीलकर बनाई गई नेनुआ की सब्जी ज्यादा स्वादिष्ट होती है. इससे नेनुआ जल्दी गल भी जाता है और समय की भी बचत होती है. इससे गैस की खपत भी कम होती है.
नेनुआ की सब्जी बनाने की विधि
छीलने के बाद आप तुरंत नेनुआ की सब्जी काटकर बना सकते हैं. यह सब्जी खाने में काफी स्वादिष्ट होती है. आप चाहें तो इसमें मसाले का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन यह बगैर मसाले ही बहुत स्वादिष्ट लगती हैं. केवल फोरन देकर हल्दी और आवश्यकतानुसार नमक डालकर इसे बनाया जा सकता है.अगली बार जब आपके घर नेनुआ आए तो आप इस विधि से आसानी से इसे छील सकते हैं और स्वादिष्ट सब्जी बना सकते हैं.
काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की…और पढ़ें
काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-make-beneficial-nenua-vegetable-in-minutes-taste-will-be-amazing-nenua-ki-sabzi-local18-9666261.html