Home Food रसोई में पड़े घी से आने लगी बदबू? मिला दें यह 2...

रसोई में पड़े घी से आने लगी बदबू? मिला दें यह 2 चीज, स्वाद हो जाएगा फ्रेश

0



GHEE Tips & Tricks: घी भारत के पारंपरिक फूड में शामिल है, जो न केवल स्वाद में बेहतरीन होता है बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं. हालांकि, लंबे समय तक इस्तेमाल के बाद घी में खराब गंध आ सकती है, जिससे उसकी ताजगी और क्वालिटी पर असर पड़ता है. अगर आपके भी रसोई में पड़े घी में अलग स्मेल आ रही है तो कुछ घरेलू उपाय को अपना सकते हैं और उसे वापस फ्रेश कर सकते हैं.

घी के ताजगी को बनाए रखने के लिए आप इसमें एक टुकड़ा गुड़ और एक टुकड़ा सेंधा नमक डाल सकते हैं और उसे वापस फ्रेश बना सकते हैं. गुड़ और सेंधा नमक दोनों ही प्राकृतिक तत्व हैं, जो न केवल घी की ताजगी बनाए रखते हैं बल्कि उसमें अजीब गंध आने से भी बचाते हैं. गुड़ में मौजूद शुगर और अन्य पोषक तत्व घी में किसी भी प्रकार के बैक्टीरिया और फफूंदी के ग्रोथ को रोकने में मदद करते हैं, जिससे घी लंबे समय तक खराब नहीं होता. इसके अलावा, सेंधा नमक घी के भीतर से नमी को सोखने में मदद करता है, जिससे घी खराब होने से बचता है.

गुड़ और सेंधा नमक का घी में मिलाना न केवल एक प्राकृतिक तरीका है, बल्कि यह घी के स्वाद को भी प्रभावित नहीं करता. बल्कि, यह घी की खुशबू और स्वाद को और भी बढ़ा देता है. घी को ताजगी और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए यह एक बहुत ही सरल और प्रभावी उपाय है, जिसे आप घर पर आसानी से लागू कर सकते हैं.

अगर आप चाहते हैं कि आपका घी लंबे समय तक ताजगी और खुशबूदार बना रहे, तो इस छोटे से उपाय को अपनाएं. यह न केवल आपके घी की गुणवत्ता को बनाए रखने में मदद करेगा, बल्कि यह आपके खाने के स्वाद को भी बेहतर बनाएगा.  ध्यान रखें, घी को हमेशा सही स्थान पर रखें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-how-to-keep-desi-ghee-fresh-and-fragrant-simple-tips-using-jaggery-and-rock-salt-know-kitchen-tips-and-tricks-8934659.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version