Home Food रांची का ये कैफे फाइव स्टार से कम नहीं, यहां गांव की...

रांची का ये कैफे फाइव स्टार से कम नहीं, यहां गांव की तरह मचिया पर दिया जाता है खाना, खाने के बाद कहेंगे वाह! – Jharkhand News

0


Last Updated:

Ranchi Cafe The Art: रांची का कैफे द आर्ट गांव जैसा माहौल और सजावट देता है. जहां मॉडर्न और ट्रेडिशनल व्यंजन मिलते हैं. मड़वा का मोमो और सस्ता मेन्यू युवाओं को खूब पसंद आ रहा है.

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में एक अनोखा कैफे है. इस कैफे की सबसे खास बात यह है कि यहां आपको गांव जैसा माहौल मिलेगा, जैसे माचिया और स्टॉल की कुर्सी. 50-60 साल पुरानी पेटी को टेबल बनाया गया है, जो आपको एकदम गांव की याद दिलाएगा.

गांव जैसा सजावट और अनुभव

इस कैफे को खूबसूरत तरीके से पेंट करके फूल और गुलदस्ता की जगह धान से सजाया गया है. इससे आपको लगेगा कि आप अपने गांव के आंगन में पहुंच गए हैं. पुराने जमाने के गांव, घर और आंगन में खाट पर बैठकर खाने का मजा लेना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए सही है. यहां स्वाद के दीवनो की भीड़ लगती है.

गांव के अनुभव में मिलता है मॉडर्न खाना

अगर आपको लगता है कि गांव जैसे माहौल में गांव का खाना मिलेगा, तो ऐसा नहीं है. यहां पर आपको कोरियन, चाइनीस, इंडियन और आदिवासी व्यंजन मिलेंगे. यानी मॉडर्न और ट्रेडिशनल का तड़का. यहां पर खासतौर पर मड़वा का मोमो काफी लोकप्रिय है. इसके अलावा कोरियन राइस, इंडियन राइस (वेज या नॉनवेज), कोरियन सूप, कोरियन बॉल, पनीर चिल्ली आदि भी मिलेंगे. मोमोज की भी कई वैरायटी हैं. यह गांव और शहर का इन्फ्यूजन खासतौर पर युवाओं को खूब पसंद आ रहा है. इस कैफे का नाम कैफे द आर्ट है.

पॉकेट फ्रेंडली बजट

इस कैफे की एक और खास बात है कि यह काफी सस्ता है. जहां अन्य कैफे में एक पनीर चिल्ली आपको 250 या 350 रुपये में मिलती है, यहां पर महज 180 रुपये में मिल जाएगी. कोई भी स्पेशल मॉकटेल आपको 100 रुपये में ही मिल जाएगी. यानी पूरी तरह पॉकेट फ्रेंडली है. हर आइटम का दाम 100 से 180 रुपये के बीच है.

Brijendra Pratap

बृजेंद्र प्रताप सिंह का डिजिटल में लगभग 4 वर्षों का सफर रहा है. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हि…और पढ़ें

बृजेंद्र प्रताप सिंह का डिजिटल में लगभग 4 वर्षों का सफर रहा है. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हि… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

रांची का ये कैफे फाइव स्टार से कम नहीं, यहां खाने के बाद कहेंगे वाह!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-famous-food-ranchi-cafe-da-art-blends-village-vibe-with-modern-cuisine-local18-ws-kl-9611731.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version