Last Updated:
Lucknow Famous Momos: लखनऊ की चटोरी गली में उत्तरांचल बेस्ट मोमोज का मोमोज सबसे प्रसिद्ध है. ययहां पर आपको वेज मोमोज, ड्रैगन मोमोज, मसाला मोमोज, पनीर मोमोज, तंदूरी मोमोज, मलाई मोमोज आदि कई प्रकार के मोमोज खाने …और पढ़ें
UA बेस्ट मोमोज.
हाइलाइट्स
- उत्तरांचल बेस्ट मोमोज लखनऊ में प्रसिद्ध है.
- यहां कई प्रकार के मोमोज मिलते हैं.
- दुकान शाम 5 से रात 11 बजे तक खुली रहती है.
लखनऊ : यदि आपको लखनऊ में बेस्ट मोमोज खाने का मन कर रहा है, तो लखनऊ की चटोरी गली में उत्तरांचल बेस्ट मोमोज पर मिलता है लखनऊ का सबसे स्वादिष्ट मोमोज. उत्तरांचल बेस्ट मोमोज का मोमोज पूरे लखनऊ में बहुत प्रसिद्ध है. चटोरी गली में यूं तो मोमोज की कई दुकानें लगती हैं, लेकिन उत्तरांचल बेस्ट मोमोज की बात ही कुछ और है. यहां जैसा स्वाद आपको कहीं और नहीं मिलेगा. यहां पर मोमोज खाने के लिए लोग दूर दराज से चले आते हैं. एक बार भी जो यहां का मोमोज खा लेता है, वह दोबारा यही का मोमोज खाने जरूर आता है.
मोमोज की मिलती हैं कई किस्में
उत्तरांचल बेस्ट मोमोज पर आपको मोमोज के कई प्रकार देखने को मिल जाएंगे. यहां पर आपको वेज मोमोज, ड्रैगन मोमोज, मसाला मोमोज, पनीर मोमोज, तंदूरी मोमोज, मलाई मोमोज आदि कई प्रकार के मोमोज खाने के लिए मिल जाएंगे. यहां के मोमोस का स्वाद ऐसा है कि जो भी एक बार खाता है वह यहां का स्वाद भूल नहीं पता है. इसके अलावा उत्तरांचल बेस्ट मोमोज की दुकान पर आपको सोया चाप, वेज बिरयानी, चाऊमीन, फिंगर चिप्स आदि आइटम्स भी खाने को मिल जाएंगे. उत्तरांचल बेस्ट मोमोज की दुकान चटोरी गली में घुसते ही आपको दाहिनी तरफ देखने को मिल जाएगी. यहां पर खासी भीड़ भी लगी होती है. यह दुकान शाम 5 बजे से लेकर रात 11 बजे तक लगती है.
क्या कहते हैं मोमोज खाने वाले लोग
उत्तरांचल वेस्ट मोमोज पर मोमोज खा रही अपर्णा बताती हैं कि उन्हें पूरे लखनऊ में उत्तरांचल बेस्ट मोमोज के अलावा कहीं और का मोमोज पसंद नहीं आता है. अपर्णा कहती हैं कि उन्हें जब भी मोमोज खाना होता है वह उत्तरांचल बेस्ट मोमोज कॉर्नर ही आती हैं. अपर्णा अपनी बातचीत में आगे बताती हैं कि उत्तरांचल बेस्ट मोमोज का मोमोज उनके दोस्तों को भी बहुत पसंद है. ऐसे में उन्हें जब भी अपने दोस्तों के साथ हैंग आउट करना होता है, तो वह उत्तरांचल बेस्ट मोमोज पर ही आती हैं.
Lucknow,Lucknow,Uttar Pradesh
March 06, 2025, 14:17 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-famous-momos-from-uttaranchal-best-shop-in-chatori-gali-lucknow-local18-9077448.html