Home Food शिव भक्त का अनोखा तोहफा, मात्र 15 रुपए में खिला रहा मिर्ची...

शिव भक्त का अनोखा तोहफा, मात्र 15 रुपए में खिला रहा मिर्ची वड़ा, भक्तों की उमड़ रही भीड़

0


Last Updated:

जोधपुर में महाशिवरात्रि पर लक्की नमकीन ने शिव भक्तों के लिए मिर्ची वड़ा ₹15 में देने का निर्णय लिया है. सैफरॉन रेस्टोरेंट ने सहगार स्पेशल थाली लॉन्च की है, जो भक्तों को खूब पसंद आ रही है.

X

महाशिवरात्रि स्पेशल थाली

हाइलाइट्स

  • लक्की नमकीन ने मिर्ची वड़ा ₹15 में देने का निर्णय लिया.
  • सैफरॉन रेस्टोरेंट ने सहगार स्पेशल थाली लॉन्च की.
  • शिव भक्तों को विशेष थाली और मिर्ची वड़ा पसंद आ रहा है.

जोधपुर. महाशिवरात्रि का पर्व इस बार जोधपुर में विशेष धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जहां लाखों शिव भक्त व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करते हैं, वहीं जोधपुर के सरदारपुरा स्थित लक्की नमकीन की दुकानदार ने शिव भक्तों के लिए कुछ खास व्यवस्था की है. दुकानदार लक्की ने उपवास रखने वाले शिव भक्तों के लिए मिर्ची वड़ा ₹15 में देने का निर्णय लिया है, जो सामान्य दिनों में ₹30 में बिकता है. वहीं जोधपुर के सरदारपुरा पांचवीं रोड स्थित सैफरॉन में एक विशेष सहगार की थाली इस बार लॉन्च की गई है जो सहगार व्रत के दौरान लोगों को खूब पसंद आ रही है.

दुकानदार लक्की बताते हैं कि मैं भी भगवान शिव का परम भक्त हु तो उसी के चलते मन में आया कि शिव भक्तों के लिए सहगार का मिर्ची वड़ा इतनी ही रेट रखूं ताकि भक्त आसानी से खरीद पाए. इसलिए 30 रुपए की जगह मैंने 15 रुपए आधी कॉस्ट रखी ताकि भक्तों को खरीदने में आसानी हो.

भक्तों ने भी की सराहना
भक्तों की मानें तो हर कोई इनकी इस पहल की सराहना करता है और कहता है कि भगवान शिव के प्रति आपकी भक्ति और श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए अपने मिर्ची वड़ा को सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे खरीद सकें इस तरह के कार्य से न केवल व्यापार में पुण्य मिलता है. बल्कि लोगों के दिलों में आपके प्रति सम्मान और आस्था भी बढ़ती है.

जोधपुर में पहली बार सहगार स्पेशल थाली 
प्रतापनगर स्थित सैफरन रेस्टोरेंट ने विशेष तौर पर भक्तों के लिए एक विशेष थाली तैयार की है जिसका नाम भी सहगार स्पेशल थाली रखा है. Bharat.one से बातचीत करते हुए रौनक माल ने बताया कि हमने सोचा लोग मिर्ची बंद खाकर बोर हो गए है तो क्यों न इस बार स्पेशल करे. इसलिए इसमें हमने आलू की सब्जी, पूड़ी, साबूदाना खिचड़ी, पनीर की सब्जी, मिर्ची वड़ा, सहगार में खाने वाली एक विशेषताओं को इसमें शामिल किया है जिसको शिवभक्त खास तौर पर पसंद कर रहे है. यह विशेष रूप से लॉन्च की गई है जो जोधपुर में व्रत रखने वाले शिवभक्तों को खूब भा रही है. शिवरात्रि पर ही नहीं व्रत के दौरान यहां पर विशेष रूप से विशेष प्रबंध किया जाता है.

homelifestyle

शिव भक्त का अनोखा तोहफा, मात्र 15 रुपए में खिला रहा मिर्ची वड़ा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-mahashivratri-special-thali-with-chilli-bed-for-rs-15-is-a-boon-for-shiva-devotees-local18-9061499.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version